जोधपुर. जोधपुर नगर निगम पिछले काफी समय से कंगाली के दौर से गुजर रहा था. ऐसे में निगम के कर्मचारियों की ओर से पिछले काफी समय से वेतन को लेकर धरना-प्रदर्शन किए जाते रहे. साथ ही समय पर वेतन देने की मांग की जाती रही. लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा. क्योंकि नगर निगम जोधपुर की ओर से इस बार यूडी टैक्स की राशि के रूप में लगभग 12 करोड़ 50 लाख रुपए जमा किए गए हैं.
जोधपुर नगर निगम के आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि पिछले काफी समय से मैरिज गार्डन को और अन्य गार्डन मालिकों द्वारा यूडी टैक्स की राशि बकाया थी. इस पर नगर निगम द्वारा उन्हें कई बार नोटिस दिए गए. लेकिन किन्ही कारणों से वे टैक्स जमा कराने में असमर्थ दिखाई दिए थे. लेकिन यूडी टैक्स को लेकर कई मैरिज गार्डन मालिक निगम आयुक्त से मिले और उन्होंने अपनी समस्या बताई. साथ ही कहा कि निगम द्वारा उनकी जमीन से ज्यादा एरिया पर टैक्स लगाया जा रहा है. इस पर आयुक्त द्वारा समस्या का समाधान किया गया. उनसे आग्रह कर गार्डन मालिकों से यूडी टैक्स की राशि वसूल की गई.
यूडी टैक्स की राशि समय पर जमा करवाने को लेकर जोधपुर नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ने जोधपुर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. कहा कि जोधपुर वासियों के समर्थन से यह काम हुआ है और आगे भी उम्मीद है कि जोधपुरवासी और नगर निगम के बीच ऐसा ही व्यवहार बना रहे. ऐसे में देखा जाए तो जोधपुर नगर निगम को यूडी टैक्स द्वारा 12 करोड़ 50 लाख की आय हुई है. कहीं ना कहीं इससे निगम की कंगाली दूर हो सकेगी और कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सकेगा.