फलोदी (जोधपुर). फलोदी में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लेकर नगरपालिका टाउन हॉल में राशन डीलर, पटवारी और ग्राम सेवकों की बैठक का आयोजन किया गया. एसडीएम यशपाल आहुजा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्डों की आधार के साथ 100 प्रतिशत सीडिंग का कार्य 10 दिसंबर तक आवश्यक रूप से किया जाना है.
उन्होंने बताया कि पूर्व में यह कार्य बीएलओ के माध्यम से करवाया जाना था लेकिन बीएलओ के इस काम में रुचि नहीं लेने के कारण राज्य सरकार ने ई मित्रों के माध्यम से उचित मूल्य दुकानदारों और प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षकों के सहयोग से करवाए जाने का निर्णय लिया है. जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी लेकिन आधार सीडिंग की कार्यवाही में संतोषजनक प्रगति नहीं होने के कारण तिथि को 10 दिसंबर तक बढ़ाया गया है. जिसे 100 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य करना आवश्यक है.
यह भी पढ़े: CM अशोक गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, इन बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा...
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जोधपुर जिले में 28.03 प्रतिशत सीडिंग का कार्य हुआ है. जो कि असंतोषजनक है. उन्होंने कार्य के महत्व और अनिवार्यता को देखते हुए निर्देश दिए कि आप अपने अधिनस्थ ग्राम विकास अधिकारियों और पटवारियों के माध्यम से अधिकाधिक खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्ता को आधार सीडिंग के लिए प्रोत्साहित कराएं. ऐसे उपभोक्त जिनके दोहरे राशन कार्ड बने हुए हों, जिन उपभोक्ता की मृत्यु हो गई हो, लड़की जिसकी शादी हो गई हो, ऐसे उपभोक्ताओं को पंचायत समिति मुख्यालय से नाम विलोपित करवाएं.
जिन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड नहीं बने हैं उन्हें आधार बनाकर सीडिंग करवाएं ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके. बैठक को प्रवर्तन निरीक्षक पारस मेघवाल और तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया ने भी संबोधित किया. मेघवाल ने राशन विक्रेताओं के सवालों और जिज्ञासाओं का समाधान भी किया.