जोधपुर. राजनीतिक हलचल के मामले में बुधवार को जोधपुर में कई गतिविधियां रही. भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार सुबह अपने जनसंपर्क की शुरुआत अशोक उद्यान में मॉर्निंग वॉक से ही की.
सुबह-सुबह पार्क में घूमने वालों से मिलकर की शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा इस पद पर बैठाने के लिए वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने अधिक मतदान की अपील भी की.
उधर, कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत संसद क्षेत्र के पोकरण विधानसभा में सक्रिय रहे. जोधपुर में महावीर जयंती के उपलक्ष में आयोजित शोभायात्रा में दोनों ही प्रत्याशियों की पत्नियां शामिल हुई.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र श्रीमाली बुधवार को जोधपुर आए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राज्य में सत्ता प्राप्त करने के बाद जो वादे किए थे एक भी पूरा नहीं किया है वही हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए जनार्दन सिंह गहलोत ने जोधपुर में वैभव गहलोत को चुनाव जिताने की अपील की.