लूणी (जोधपुर). लॉकडाउन के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स अपने मरीजों को परेशान ना होना पड़े इसलिए एम्स जोधपुर में 4 नंबर जारी कर उस पर ओपीडी परामर्श सुविधा देने का शुरू किया है.
बता दें, कि फिलहाल यह सुविधा एम्स में पंजीकृत और पहले से इलाज करवा रहे लोगों को ही मिलेगी. डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया, कि उचित समय पर मरीजों और डॉक्टरों के बीच संवाद जरूरी है. यह संवाद से भी मरीजों को बचाया जा सकता है और काम आने वाले किट, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऐसे समय टेलीमेडिसिन की तकनीक इस्तेमाल करने पर जोर दिया है
इसके साथ ही उन्होंने बताया, कि 3 मई तक बढ़े लॉकडाउन में अस्पतालों में मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए ओपीडी सेवाएं बंद कर रखी है. ऐसी स्थिति में सबसे जरूरी है कि उचित समय पर मरीजों और डॉक्टरों के बीच संवाद से अनेक बीमारियों को बचाया जा सकता है.
जोधपुर एम्स ने जारी किए नंबर...
- 8764505153
- 8764505154
- 8764505155
- 876450515626
इन नंबरों पर सोमवार से शुक्रवार के बीच रोजाना सुबह 9 से दोपहर 1 बजे के बीच पर परामर्श सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही विस्तृत जानकारी ऐम्स वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर देखी जा सकती हैं.
इन बातों का रखें ध्यान...
- वर्तमान में सभी के पास मोबाइल है, डॉक्टर को कॉल करें यदि वह जवाब नहीं दे तो उनको एसएमएस कर सकते हैं.
- डॉक्टर को कॉल करने से पहले प्रश्न लिखकर रखें.
- आपके प्रश्न छोटे होने चाहिए.
- सबसे ज्यादा जरूरी है डॉक्टर के ऊपर विश्वास करें.