जोधपुर. एम्स में शनिवार शाम को एक नर्सिंगकर्मी महिला ने ऑपरेशन थिएटर के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आत्मदाह कर लिया. नर्सिंगकर्मी का नाम बिजी पुनेसे केरला निवासी बताया जा रहा है, जोकि जोधपुर एम्स में पिछले 2 साल से काम कर रही थी.
वहीं, पुलिस को अंदेशा है कि उसने किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ खुद पर डालकर आग लगा ली. इसके अलावा इलेक्ट्रिक शॉक से मौत होना भी एक वजह बताई जा रही है. क्योंकि घटना ऑपरेशन थिएटर ब्लॉक के कॉरिडोर में लगे इलेक्ट्रिक पैनल के पास हुई है. घटना के वक्त ऑपरेशन थिएटर में गायनी विभाग का एक ऑपरेशन चल रहा था.
दरअसल, इस घटना के बाद एम्स अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ऑपरेशन थिएटर का काम बंद कर दिया गया और मौके पर कार्यरत सभी कर्मचारी सकते में आ गए. साथ ही एम्स प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
एसीपी, चैन सिंह महेचा ने बताया कि मृतक नर्सिंग महिला कर्मचारी केरल की रहने वाली थी और वह पिछले 2 साल से जोधपुर एम्स में काम कर रही थी. पुलिस द्वारा मृतक महिला के रूम स्टाफ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह काफी टाइम से डिप्रेशन में चल रही थी और उसने पारिवारिक परेशानी के चलते ऐसा कदम उठाया होगा.
फिलहाल, पुलिस ने मृतका के शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. साथ ही पुलिस ने मृतका बिजी के परिवार वालों को सूचित भी कर दिया है. हालांकि, एम्स अस्पताल में सुसाइड की ये पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी यहां मेडिकल स्टूडेंट, नर्सिंग स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं.