जोधपुर. कैंसर पीड़ितों के हित के लिए काम करने वाली संस्था इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को कैंसर पीड़ित बालिका को विग प्रदान किया गया. इसमें खास बात यह है कि सोसाइटी पिछले लंबे समय से कैंसर पीड़ित मरीजों जिन्हें विग की आवश्यकता होती है उनके लिए बाल एकत्र कर रही थी और पहली विग सोसायटी की ओर से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कैंसर पीड़ित बालिका सीमा को दी गई है.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हिमांशी गहलोत भी इस सोसाइटी से जुड़ी है और गत माह ही उन्होंने सीमा के सिर का माप लिया था. हिमांशी गहलोत शनिवार को एमडीएम अस्पताल के कैंसर वार्ड पहुंची और वहां उन्होंने सीमा को विग पहनाई. विग के पहनने के बाद सीमा काफी खुश नजर आई.
यह भी पढ़ें - होटल में सेक्स रैकेट के अड्डे पर पुलिस की रेड, 1 विदेशी महिला सहित 10 लोग गिरफ्तार
सीमा को कैंसर के इलाज के लिए थेरेपी दी जा रही है. जिसके चलते उसके बाल पूरी तरह से झड़ गए है. उसका कहना था कि विग मिलने के बाद मुझे कोई यह कहकर नहीं चिढ़ाएगा कि मेरे बाल नहीं हैं. इस मौके पर हिमांशी गहलोत ने बताया कि वह पिछले 2 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उन्हे खुशी है कि पहली विग जोधपुर को बालिका को मिली है. सीमा को भी देने के बाद संस्थान की ओर से शहर में कई जगह पर शनिवार को हेयर डोनेशन भी लिया गया.