लूणी (जोधपुर). कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा 31 अगस्त तक सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह (रीडिंग कैंपेन) का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है.
विगत वर्षों से रूम टू रीड जिलेभर में लिट्रेसी कार्यक्रम के तहत विद्यालय में बच्चों को जागरूक करने के लिए अध्यापकों द्वारा बच्चों को घर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रूम टू रीड लिट्रेसी कार्यक्रम संचालित कर विद्यालय में रीडिंग कैंपेन बनाने की योजना शुरू कर दी गई है.
जिसके तहत (सब पढ़ो और सब बढ़ो) इंडिया गेट्स रीडिंग और अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन 15 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य समुदाय को पढ़ने के महत्व के प्रति जागरूक करना और कोरोना महामारी के समय में बच्चों को घर पर पढ़ने के लिए प्रेरित करना.
जिससे बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास करने के साथ-साथ घर पर भी पढ़ने का माहौल तैयार करने को लेकर इस कैंपेन के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत समुदाय को प्रेरित करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षक भी बच्चों की तरह किताबें पढ़ेंगे और सभी को पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे.
रूम टू रीड इस बार रीडिंग कैंपेन के अंतर्गत ऑनलाइन रीडिंग सामग्री में बढ़ोतरी करेगा. जिसमें रीडिंग कैंपेन वर्कशीट कक्षा 1,2 वर्कशीट, फ्लिप बुक, ऑडियो गेम, तरंग बुक और कहानियों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभिभावकों को ऑनलाइन भेजा जाएगा. जिससे की जाने वाली गतिविधियों के बारे में सभी के साथ लगातार जानकारी साझा की जाएगी.
पढ़ें- केसी वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत, पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया से बात ना करने की दी सख्त हिदायत
साथ ही लिटरेसी टीम अधिकारी अजय सिंह और जितेंद्र सिंह इस कार्यक्रम के बेहतर संचालन को लेकर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को समय-समय पर प्रतिक्रिया लेंगे. अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस रीडिंग कैम्पेन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापकों का सहयोग रहेगा.