ओसियां (जोधपुर). देश में वैश्विक महामारी कोराना संक्रमण की वजह से इस साल के त्योहारों के साथ-साथ बाकि के कार्य भी बाधित हो गए हैं. ऐसे में इस बार 74वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न भी कोरोना की वजह से फीका रहने वाला है. हर साल जोधपुर के ओसियां में जो जश्न और जोश दिखता था, वो इस बार बेहद कम नजर आएगा.
कोरोना से बचने के लिए उपखंड प्रशासन की ओर से इस साल स्वतंत्रता दिवस बेहद अलग तरीके से मनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक यहां ध्वजारोहण सुबह साढ़े आठ बजे होगा, और मुख्य समारोह कस्बे में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान में होगा.
वहीं एसडीएम रतनलाल रैगर ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस बार स्वंतत्रता दिवस समारोह को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है, जो इस प्रकार हैं..
- इस साल रा.सी.सै.वि खेल मैदान पर इस बार स्कूली बच्चे नहीं आएंगे, कोरोना को देखते हुए ज्यादा भीड़ को भी आने से मना कर दिया.
- स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार कोरोना वॉरियर्स, सभी विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक समारोह का हिस्सा होंगे.
- रा.सी.सै.वि खेल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
- स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार उपखंड प्रशासन की ओर से कम लोगों को आमंत्रित किया गया है, समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
- कोरोना को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं. मुख्य गेट के पास पुलिस के जवान तैनात रहेंगें, बैठने की व्यवस्था अलग होगी और दो गज की दूरी रखी जाएगी.
पढ़ें: जयपुर के SMS स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम,सुरक्षा व्यवस्था की गई चाक-चौबंद
सरकारी कार्यालयों में भी सोशल डिस्टेंस के साथ होगा ध्वजारोहण…
बता दें कि उपखंड कार्यालय में एसडीएम रतनलाल रैगर, तहसील कार्यालय में तहसीलदार चिमनलाल सियोल, पंचायत समिति कार्यालय में बीडीओ महेश चौधरी, सीबीईओ कार्यालय में हरिराम चौधरी, सीईओ पुलिस कार्यालय में सीईओ दिनेश मीणा, पुलिस थाने में थानाधिकारी बाबूराम डेलू, डिस्कॉम कार्यालय में सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी, पीएचडी कार्यालय में सहायक अभियंता राजेंद्र चौधरी सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे.