ETV Bharat / state

जोधपुर में जिला उपभोक्ता आयोग के नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण

जोधपुर में बुधवार को जिला उपभोक्ता आयोग के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन लोकार्पण न्यायमूर्ति निशा गुप्ता ने किया. वहीं, राज्य आयोग के न्यायिक सदस्य अतुल कुमार ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया और कहा कि नवनिर्मित भवन के जरिए जिला उपभोक्ता आयोग के संचालन में तेजी आएगी. साथ ही पक्षकारों को भी काफी सुविधा रहेगी.

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:10 PM IST

Jodhpur News, जिला उपभोक्ता आयोग, नवनिर्मित भवन
जोधपुर में जिला उपभोक्ता आयोग के नवनिर्मित भवन का किया गया उद्घाटन

जोधपुर. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (द्वितीय) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बुधवार को हुआ. जयपुर से न्यायमूर्ति निशा गुप्ता ने ऑनलाइन लोकार्पण किया, जबकि जोधपुर में मौजूद रहे राज्य उपभोक्ता आयोग के न्यायिक सदस्य अतुल कुमार चटर्जी ने शिलान्यास पट्ट का अनावरण कर और फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया.

जोधपुर में जिला उपभोक्ता आयोग के नवनिर्मित भवन का किया गया उद्घाटन

पढ़ें: HC में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में बहस पूरी

राम मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही शुरू हुए भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्य आयोग के न्यायिक सदस्य अतुल कुमार ने कहा कि बुधवार के दिन बहुत ही शुभ अवसर है. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं और जोधपुर में न्यायालय का उद्घाटन किया जा रहा है. उन्होंने नवनिर्मित भवन के जरिए जिला उपभोक्ता आयोग के संचालन में तेजी आएगी. साथ ही पक्षकारों को भी काफी सुविधा रहेगी.

पढ़ें: SPECIAL: अज्ञानता के कारण डोनर्स में भय का माहौल, ऐसे में कैसे होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज?

वहीं, न्यायमूर्ति निशा गुप्ता ने अपने ऑनलाइन उद्‌बोधन में कहा कि त्वरित न्याय दिलवाना ही उपभोक्ता आयोग का मुख्य उद्देश्य है. नए उपभोक्ता अधिनियम के लागू होने के बाद अब उपभोक्ता के हितों और अधिकार क्षेत्र में काफी वृद्धि हो गई है. ये कानून उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. उन्होंने कहा कि अभी ऑनलाइन कारोबार और भ्रामक विज्ञापनों की रोकथाम के अतिरिक्त मध्यस्थता के द्वारा प्रकरणों के निस्तारण आदि के नए प्रावधान जोड़े गए हैं, जिनकी काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी.

कार्यक्रम में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (द्वितीय) के अध्यक्ष डॉ. श्यामसुंदर लाटा ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं, कोरोना गाइडलाइंस की पालना के तहत हुए इस कार्यक्रम में सीमित अतिथियों ने हिस्सा लिया.

जोधपुर. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (द्वितीय) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बुधवार को हुआ. जयपुर से न्यायमूर्ति निशा गुप्ता ने ऑनलाइन लोकार्पण किया, जबकि जोधपुर में मौजूद रहे राज्य उपभोक्ता आयोग के न्यायिक सदस्य अतुल कुमार चटर्जी ने शिलान्यास पट्ट का अनावरण कर और फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया.

जोधपुर में जिला उपभोक्ता आयोग के नवनिर्मित भवन का किया गया उद्घाटन

पढ़ें: HC में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में बहस पूरी

राम मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही शुरू हुए भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्य आयोग के न्यायिक सदस्य अतुल कुमार ने कहा कि बुधवार के दिन बहुत ही शुभ अवसर है. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं और जोधपुर में न्यायालय का उद्घाटन किया जा रहा है. उन्होंने नवनिर्मित भवन के जरिए जिला उपभोक्ता आयोग के संचालन में तेजी आएगी. साथ ही पक्षकारों को भी काफी सुविधा रहेगी.

पढ़ें: SPECIAL: अज्ञानता के कारण डोनर्स में भय का माहौल, ऐसे में कैसे होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज?

वहीं, न्यायमूर्ति निशा गुप्ता ने अपने ऑनलाइन उद्‌बोधन में कहा कि त्वरित न्याय दिलवाना ही उपभोक्ता आयोग का मुख्य उद्देश्य है. नए उपभोक्ता अधिनियम के लागू होने के बाद अब उपभोक्ता के हितों और अधिकार क्षेत्र में काफी वृद्धि हो गई है. ये कानून उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. उन्होंने कहा कि अभी ऑनलाइन कारोबार और भ्रामक विज्ञापनों की रोकथाम के अतिरिक्त मध्यस्थता के द्वारा प्रकरणों के निस्तारण आदि के नए प्रावधान जोड़े गए हैं, जिनकी काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी.

कार्यक्रम में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (द्वितीय) के अध्यक्ष डॉ. श्यामसुंदर लाटा ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं, कोरोना गाइडलाइंस की पालना के तहत हुए इस कार्यक्रम में सीमित अतिथियों ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.