ETV Bharat / state

जोधपुर, अजमेर और पाली जिले का हार्डकोर अपराधी लीलाराम उर्फ लीलीया गिरफ्तार

जोधपुर के बिलाड़ा में पुलिस की धरपकड़ में 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी राजकार्य में बाधा, लूट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास में फरार चल रहे थे.

Hardcore criminal Lilaram alias  बिलाड़ा न्यूज  जोधपुर न्यूज  क्राइम न्यूज  Crime news  Bilada News  Jodhpur News
लीलाराम उर्फ लीलीया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:13 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जोधपुर महानिरीक्षक के 19 मई से दो महीने के लिए चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ में शुक्रवार को बिलाड़ा और पीपाड़ शहर पुलिस ने पांच वांछित आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. पुलिस की ओर से पकड़े गए इन पांच आरोपियों में से एक आरोपी लीलाराम जाट अजमेर, पाली और जोधपुर जिले के करीब आधे दर्जन थानों का हार्डकोर अपराधी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बिलाड़ा थाने की टीम ने हार्डकोर अपराधी लीलाराम को दस्तयाब करने के दौरान हार्डकोर अपराधी अपने सहयोगी चालक देवीलाल के साथ कार से भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधी को पकड़ने में कामयाबी रही. बता दें, हार्डकोर अपराधी लीलाराम पर पाली के जैतारण व सोजत सिटी, अजमेर जिले के ब्यावर एवं जोधपुर जिले के बिलाड़ा पीपाड़ शहर थानो में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के अपराधी मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं अपराधी के सहयोगी चालक देवीलाल को 151 में पुलिस ने अलग से गिरफ्तार बताया है.

यह भी पढ़ें: अलवर: भिवाड़ी में मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, घटना बीते साल की

पीपाड़ शहर पुलिस की कार्रवाई

Hardcore criminal Lilaram alias  बिलाड़ा न्यूज  जोधपुर न्यूज  क्राइम न्यूज  Crime news  Bilada News  Jodhpur News
पीपाड़ शहर पुलिस की कार्रवाई

जोधपुर पुलिस महानिदेशक के निर्देश में दो दिन पहले शुरू हुए वांछित आरोपियों की धरपकड़ में पीपाड़ शहर पुलिस ने करीब ढाई माह पहले 14 मार्च को थाना क्षेत्र के रतकुड़िया गांव के मोचड़ी भाखर से अवैध खनन को रोकने गए वन विभाग कर्मचारियों के साथ मारपीट कर वन विभाग द्वारा जब्त की गई JCB को लूटकर ले जाने के मामले में फरार चल रहे चार आरोपी छोटुराम, बुद्धाराम, खेमाराम और लाबूराम को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.

बिलाड़ा (जोधपुर). जोधपुर महानिरीक्षक के 19 मई से दो महीने के लिए चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ में शुक्रवार को बिलाड़ा और पीपाड़ शहर पुलिस ने पांच वांछित आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. पुलिस की ओर से पकड़े गए इन पांच आरोपियों में से एक आरोपी लीलाराम जाट अजमेर, पाली और जोधपुर जिले के करीब आधे दर्जन थानों का हार्डकोर अपराधी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बिलाड़ा थाने की टीम ने हार्डकोर अपराधी लीलाराम को दस्तयाब करने के दौरान हार्डकोर अपराधी अपने सहयोगी चालक देवीलाल के साथ कार से भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधी को पकड़ने में कामयाबी रही. बता दें, हार्डकोर अपराधी लीलाराम पर पाली के जैतारण व सोजत सिटी, अजमेर जिले के ब्यावर एवं जोधपुर जिले के बिलाड़ा पीपाड़ शहर थानो में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के अपराधी मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं अपराधी के सहयोगी चालक देवीलाल को 151 में पुलिस ने अलग से गिरफ्तार बताया है.

यह भी पढ़ें: अलवर: भिवाड़ी में मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, घटना बीते साल की

पीपाड़ शहर पुलिस की कार्रवाई

Hardcore criminal Lilaram alias  बिलाड़ा न्यूज  जोधपुर न्यूज  क्राइम न्यूज  Crime news  Bilada News  Jodhpur News
पीपाड़ शहर पुलिस की कार्रवाई

जोधपुर पुलिस महानिदेशक के निर्देश में दो दिन पहले शुरू हुए वांछित आरोपियों की धरपकड़ में पीपाड़ शहर पुलिस ने करीब ढाई माह पहले 14 मार्च को थाना क्षेत्र के रतकुड़िया गांव के मोचड़ी भाखर से अवैध खनन को रोकने गए वन विभाग कर्मचारियों के साथ मारपीट कर वन विभाग द्वारा जब्त की गई JCB को लूटकर ले जाने के मामले में फरार चल रहे चार आरोपी छोटुराम, बुद्धाराम, खेमाराम और लाबूराम को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.