लूणी (जोधपुर). उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने सोमवार को जोधपुर मंडल के लूणी स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें स्टेशन की समस्या से अवगत कराया. साथ ही प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर मूलभूत सुविधा नहीं होने की शिकायत महाप्रबंधक से की. इस पर महाप्रबंधक ने मंडल प्रबंधक को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इस मौके पर विष्णु नगर निवासी भजन लाल विश्नोई ने आनंद प्रकाश को बताया कि फाटक संख्या दो पर धांधिया विष्णु नगर मार्ग पर रेलवे का अंडर ब्रीज बना हुआ है. जिसमें पानी का रिसाव हो रहता है. जिसकी कई बार अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन किसी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.
पढ़ेंः इलाज के दौरान विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर जहर देकर मारने का आरोप
इस समस्या को सुनने के बाद आनंद प्रकाश ने मंडल प्रबंधक आशुतोष पंत को इस समस्या का जल्द निवारण करने के निर्देश दिए. बता दें कि ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद प्रकाश ने लूणी स्टेशन के स्टेशन मास्टर और वेटिंग रूम का भी निरीक्षण किया.