ETV Bharat / state

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार: तीसरी बार मंत्री बने गजेंद्र सिंह खींवसर - मंत्रिमंडल विस्तार

लोहावट विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर को भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. वे इससे पहले वसुंधरा राजे सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं.

Gajendra Singh Khimsar
गजेंद्र सिंह खींवसर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 5:39 PM IST

जोधपुर. तीसरी बार विधायक बने लोहावट के विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर को भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. खींवसर इससे पहले वसुंधरा राजे सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं. 64 वर्षीय खींवसर ने विदेश से बिजनेस एडमिस्ट्रेशन की डिग्री भी की है. पेशे से वे होटल व्यवसाई हैं. जोधपुर जिले के सबसे अमीर विधायक खींवसर पहले वसुंधरा गुट में थे. लोहावट में बाहरी का मुद्दा हावी होने से गत चुनाव में हार गए थे. इसके बाद उनकी राजे से दूरियां बढ़ गईं. संगठन और परिवार का वर्दस्त हासिल कर उन्होंने टिकट हासिल कर चुनाव लड़ा और त्रिकोणीय मुकाबले में लोहावट से दूसरी बार जीत दर्ज की. पहली बार खींवसर से विधायक बने थे.

खींवसर दो बार रहे हैं मंत्री: गजेंद्र सिंह खींवसर 2003 में जब पहली बार विधायक बने, तो वसुंधरा सरकार में उन्हें ऊर्जा मंत्री बनाया गया. खींवसर लगातार 5 साल तक इस पद पर रहे. 2013 से 2018 की वसुंधरा सरकार में वे वन एवं पर्यावरण मंत्री बने थे.

पढ़ें: हिंदुत्ववादी छवि के नेता मदन दिलावर तीसरी बार बने मंत्री, जब-जब भाजपा शासन में विधायक बने, तब-तब मिला मंत्री पद

मूलत नागौर जिले से आते हैं: गजेंद्र सिंह खींवसर मूलत नागौर जिले के खींवसर से आते हैं, जहां उनका महल है. उन्होंने पहला चुनाव खींवसर से लड़ा था. 2008 में जब परिसीमन हुआ, तो वह अलग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने लगे.

जोधपुर. तीसरी बार विधायक बने लोहावट के विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर को भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. खींवसर इससे पहले वसुंधरा राजे सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं. 64 वर्षीय खींवसर ने विदेश से बिजनेस एडमिस्ट्रेशन की डिग्री भी की है. पेशे से वे होटल व्यवसाई हैं. जोधपुर जिले के सबसे अमीर विधायक खींवसर पहले वसुंधरा गुट में थे. लोहावट में बाहरी का मुद्दा हावी होने से गत चुनाव में हार गए थे. इसके बाद उनकी राजे से दूरियां बढ़ गईं. संगठन और परिवार का वर्दस्त हासिल कर उन्होंने टिकट हासिल कर चुनाव लड़ा और त्रिकोणीय मुकाबले में लोहावट से दूसरी बार जीत दर्ज की. पहली बार खींवसर से विधायक बने थे.

खींवसर दो बार रहे हैं मंत्री: गजेंद्र सिंह खींवसर 2003 में जब पहली बार विधायक बने, तो वसुंधरा सरकार में उन्हें ऊर्जा मंत्री बनाया गया. खींवसर लगातार 5 साल तक इस पद पर रहे. 2013 से 2018 की वसुंधरा सरकार में वे वन एवं पर्यावरण मंत्री बने थे.

पढ़ें: हिंदुत्ववादी छवि के नेता मदन दिलावर तीसरी बार बने मंत्री, जब-जब भाजपा शासन में विधायक बने, तब-तब मिला मंत्री पद

मूलत नागौर जिले से आते हैं: गजेंद्र सिंह खींवसर मूलत नागौर जिले के खींवसर से आते हैं, जहां उनका महल है. उन्होंने पहला चुनाव खींवसर से लड़ा था. 2008 में जब परिसीमन हुआ, तो वह अलग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.