जोधपुर. सांसद में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी है. घोषणा के तुरंत बाद शेखावत के घर पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया.
शेखावत को कार्यकर्ताओं ने कांधो पर उठाकर शेखावत का सम्मान किया. इस दौरान भारत माता जयकारों के साथ-साथ राजस्थान में एक ही सिंह गजेन्द्र सिंह-गजेन्द्र सिंह के नारे लगाए. जिसके बाद परिजनों ने भी उनका स्वागत किया. शेखावत ने कहा कि पार्टी ने उन्हें दोबारा प्रत्याशी बनाकर भरोसा किया है.
उन्होंने कहा जोधपुर के लोगों का भरोसा है और वो इस भरोसे पर खरे उतरेंगे. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ेगी. अशोक गहलोत द्वारा लगातार केंद्र सरकार को जुमलों की सरकार बताए जाने पर उन्होंने कहा कि जुमले तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता को दिए है. शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी ने 1 से 10 तक की गिनती किसानों को पढ़ाई और कहा कि कर्जा माफ होगा. साथ ही गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम गहलोत ने अपने बेटे को एमपी बनाने के लिए किसान के घर का निवाला तक छीन लिया.