जोधपुर. फेसबुक पर किसी अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना और उसके बाद चैट करना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे ही एक जाल में जोधपुर की निजी स्कूल की अध्यापिका फंस गई. जिसे अपनी मेहनत के 16 लाख रुपए से हाथ धोना पडा. इसके बावजूद ठगों ने पीछा नहीं छोडा. मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने मामले की पडताल करना शुरू की तो राज खुलने लगे.
जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने दिसंबर के पहले सप्ताह में 4 जनों को मुंबई से गिरफ्तार किया. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. इसके कुछ दिनों बाद एक विदेशी नागरिक को भी इस मामले में दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
स्कूल टीचर से ऐसे की ठगी
निजी स्कूल की टीचर ने फेसबुक पर एक विदेशी व्यक्ति मेक्रो के नाम से दोस्ती की. मैक्रो से उसकी चैटिंग होने लगी. इस दौरान एक दिन मैक्रो ने कीमती सामान भारत भेजने की बात कहकर महिला से उसका पता ले लिया. उसने कहा कि वह जब भारत आएगा तब यह सामान उससे ले लेगा. टीचर मेक्रो की बातों में आ गई. दो दिन बाद ही टीचर को मुंबई कस्टम अधिकारी बनकर किसी ने फोन किया कि उसके नाम से एक पार्सल आया है. महिला को पार्सल की कस्टम ड्यूटी जमा करवाने की बात कही गई. इससे महिला को विश्वास हो गया कि उसके नाम से मेक्रो का कीमती सामान आ गया है. शिक्षिका ने कुछ पैसे कस्टम ड्यूटी के नाम पर जमा भी करा दिए.
इसके बाद एक और फोन आया और कहा गया कि जो उसके नाम पर गैरकानूनी सामान का पार्सल आाय है. अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ठग ने कहा कि वह मुंबई से एक्साइज डिपार्टमेंट से बोल रहा है. टीचर डर गई. वह ठगों के जाल में फंस चुकी थी. टीचर को यकीन दिलाने के लिए उसे आरबीआई के फर्जी मेल एकाउंट से मेल तक भेजे गए. डरी सहमी शिक्षिका ने ठगों के खाते में अलग-अलग करके 16 लाुख 26 हजार रुपए जमा करवा दिए. फिर भी ठगों पीछा नहीं छोडा तो उसने पुलिस की शरण ली.
पढ़ें- साइबर अपराधियों के जाल में फंसते टीनएजर्स और बच्चे, साइबर बुलिंग से बनाते हैं शिकार
लॉक प्रोफाइल से भी बचना मुश्किल
आम तौर पर लोग फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल लॉक रखने हैं. प्रोफाइल लॉक करने से आपकी फोटो और कंटेंट सिर्फ आपके फ्रेंड देख सकते हैं. लेकिन आपकी फ्रेंड लिस्ट के म्यूचल फ्रेंड आपको रिक्वेस्ट जरूर भेज सकते हैं. ऐसे में लॉक प्रोफाइल में कोई रिक्वेस्ट आए तो पूरी जानकारी हासिल करें. म्यूचल फ्रेंड भी देखें उसके बाद ही फैसला लें. फेसबुक पर सिर्फ अपनी अचीवमेंट, सक्सेज आदि ही शेयर करें. अपनी प्राइवेट बातें, अपनी कमियां, अपने राज या इमोशनल बातें कभी शेयर न करें.
फेसबुक का इस्तेमाल करते वक्त रखें ये सावधानियां
सायबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट प्रिया सांखला का कहना है कि फेसबुक पर चैट करने से पहले व्यक्ति की पूरी जानकारी देखें. कभी भी इमोशनली बातों की शेयर नहीं करें. क्योंकि फ्रॉड इसी का इंतजार करते हैं. जैसे ही उन्हें कुछ बातों का पता चलता है तो वे आपके किसी फ्रेंड की आईडी की क्लोन आईडी बनाकर आपसे जुड जाते हैं और उसके बाद गिफ्ट का ऑफर या कोई भी झांसा देते हैं. जिसे स्वीकारते ही आप परेशानी में आ सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
अगर ऐसी स्थिति बन जाए तो यह ध्यान रखें कि अगर गिफ्ट आया है तो उसकी जिम्मेदारी भेजने वाले की है, आपकी नहीं. गिफ्ट पाने वाले को अगर इसके अवैध होने संबंधी कॉल आ रहे हैं तो फोन इग्नोर करें. सामान्यत: आरबीआई या कस्टम ऑफिस कभी सीधे मेल नहीं करते. वे कुछ गलत पाते हैं तो स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से आप तक पहुंचते हैं.