ETV Bharat / state

लूट के इरादे से हथियार लेकर घर में घुसे बदमाश, घर वाले चिल्लाए तो भागे बदमाश - जोधपुर में लूट के ईराधे से घर में घुसे बदमाश

जोधपुर में पुलिस का खौफ बदमाशों के दिल में नहीं है. पहले अपराधी चैन स्नैचिंग और मोबाइल लूटने तक सीमित थे. अब तो वे घर में घुसकर लुटने के प्रयास करने लगे हैं. ऐसा ही वारदात प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंदर मंगलवार रात को घटित हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Aug 30, 2023, 9:33 AM IST

बदमाशों के भागने की घटना सीसीटीवी में कैद

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह राह चलते लोगों से चेन स्नेचिंग, मोबाइल लूट के अलावा घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे हैं. ऐसा लगता है मानो बदमाशों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है. शायद यही वजह है कि हथियार के दम पर अपराधी घर में घुसकर लूटने का भी प्रयास करने लगे हैं. बीते मंगलवार रात को प्रताप नगर थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर स्थित थाने के पीछे की गली में कुछ ऐसा ही हुआ है. जब एक घर में चार नकाबपोश लुटेरे हथियार के दम पर घुसे और घर में घुसकर घरवालों से तिजोरी की चाबी मांगी. उनके मोबाइल छीना, इस दौरान घर के सदस्यों ने जब हल्ला मचाना शुरू किया तब बदमाश बैक फुट पर आ गए. अचानक हुए चीख पुकार से बदमाश घर के वापस बाहर निकले और अपनी बाइक पर बैठकर भाग गए.

हालांकि घर लुटने से तो बच गया लेकिन इस घटना ने पूरे क्षेत्र के लोगों को खौफ में डाल दिया कि अब घर में बैठे भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बदमाशों की धर पकड़ के लिए नाकाबंदी भी की गई. खास बात यह रही घटना के बाद भी थानाधिकारी के अतिरिक्त आला अधिकारी दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे. एसीपी अशोक आंजना ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. बदमाशों के पास हथियार होने में सवाल पर आंजना ने कहा कि इसका पता कर रहे हैं. जबकि घर से निकल कर भागते समय एक बदमाश के हाथ में देसी पिस्टल साफ नजर आ रही है.

पढ़ें नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों की नोक पर दंपती को बंधक बनाकर लूटा

घर में महिलाएं और बच्चे ही थे : प्रताप नगर थाना के पीछे रहने वाले भुवनेश जांगिड़ के घर में जब बदमाश घुसे उस समय महिलाएं और बच्चे भी थे. जो चौक (किचन के पास) में खाना खा रहे थे. चारों बदमाश धड़ाधड़ घर में घुसे और अंदर घुसते ही उन्होंने अपनी-अपनी पिस्तौल निकाली और घर की तिजोरी की चाबी मांगी. बदमाशों को देख बच्चे और महिलाएं चिल्लाने लगीं. सबके जोर जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर बदमाश घबरा गए. चारों वापस निकले और अपनी बाइक से भाग गए.

पढ़ें Jodhpur Mass Murder: जोधपुर में भतीजे ने ही चाचा-चाची, भाभी और भतीजी को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरी कहानी...

मोबाइल कुछ दूर घर के बाहर छोड़ गए : भुवनेश जांगिड़ के घर से जब बदमाश निकल रहे थे तब एक सदस्य के पास आईफोन था. जिसे एक बदमाश ने छीना और साथ लेकर भाग गया. घर से फोन आने के बाद भुवनेश और विपिन जांगिड़ घर पहुंचे तो उन्होंने जो मोबाइल बदमाश लेकर भागे थे उस पर कॉल किया तो किसी व्यक्ति ने कॉल अटेंड कर कहा कि यह मोबाइल हमारे घर के बाहर पड़ा है. जिसे बाद में परिजन वापस लेकर आए. इससे जाहिर है कि बदमाशों को पता था कि आईफोन अगर लेकर गए तो पकड़े जाएंगे.

बदमाशों के भागने की घटना सीसीटीवी में कैद

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह राह चलते लोगों से चेन स्नेचिंग, मोबाइल लूट के अलावा घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे हैं. ऐसा लगता है मानो बदमाशों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है. शायद यही वजह है कि हथियार के दम पर अपराधी घर में घुसकर लूटने का भी प्रयास करने लगे हैं. बीते मंगलवार रात को प्रताप नगर थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर स्थित थाने के पीछे की गली में कुछ ऐसा ही हुआ है. जब एक घर में चार नकाबपोश लुटेरे हथियार के दम पर घुसे और घर में घुसकर घरवालों से तिजोरी की चाबी मांगी. उनके मोबाइल छीना, इस दौरान घर के सदस्यों ने जब हल्ला मचाना शुरू किया तब बदमाश बैक फुट पर आ गए. अचानक हुए चीख पुकार से बदमाश घर के वापस बाहर निकले और अपनी बाइक पर बैठकर भाग गए.

हालांकि घर लुटने से तो बच गया लेकिन इस घटना ने पूरे क्षेत्र के लोगों को खौफ में डाल दिया कि अब घर में बैठे भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बदमाशों की धर पकड़ के लिए नाकाबंदी भी की गई. खास बात यह रही घटना के बाद भी थानाधिकारी के अतिरिक्त आला अधिकारी दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे. एसीपी अशोक आंजना ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. बदमाशों के पास हथियार होने में सवाल पर आंजना ने कहा कि इसका पता कर रहे हैं. जबकि घर से निकल कर भागते समय एक बदमाश के हाथ में देसी पिस्टल साफ नजर आ रही है.

पढ़ें नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों की नोक पर दंपती को बंधक बनाकर लूटा

घर में महिलाएं और बच्चे ही थे : प्रताप नगर थाना के पीछे रहने वाले भुवनेश जांगिड़ के घर में जब बदमाश घुसे उस समय महिलाएं और बच्चे भी थे. जो चौक (किचन के पास) में खाना खा रहे थे. चारों बदमाश धड़ाधड़ घर में घुसे और अंदर घुसते ही उन्होंने अपनी-अपनी पिस्तौल निकाली और घर की तिजोरी की चाबी मांगी. बदमाशों को देख बच्चे और महिलाएं चिल्लाने लगीं. सबके जोर जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर बदमाश घबरा गए. चारों वापस निकले और अपनी बाइक से भाग गए.

पढ़ें Jodhpur Mass Murder: जोधपुर में भतीजे ने ही चाचा-चाची, भाभी और भतीजी को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरी कहानी...

मोबाइल कुछ दूर घर के बाहर छोड़ गए : भुवनेश जांगिड़ के घर से जब बदमाश निकल रहे थे तब एक सदस्य के पास आईफोन था. जिसे एक बदमाश ने छीना और साथ लेकर भाग गया. घर से फोन आने के बाद भुवनेश और विपिन जांगिड़ घर पहुंचे तो उन्होंने जो मोबाइल बदमाश लेकर भागे थे उस पर कॉल किया तो किसी व्यक्ति ने कॉल अटेंड कर कहा कि यह मोबाइल हमारे घर के बाहर पड़ा है. जिसे बाद में परिजन वापस लेकर आए. इससे जाहिर है कि बदमाशों को पता था कि आईफोन अगर लेकर गए तो पकड़े जाएंगे.

Last Updated : Aug 30, 2023, 9:33 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.