जोधपुर. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा केवल दिखावा कर रही है और बयानों को सियासी लाभ हासिल करने के लिए (Gujarat Assembly Election 2023) जानबूझकर तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि उनके बयान का गुजरात चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वहां की जनता भाजपा की सियासी तौर तरीकों को भलीभांति समझ चुकी है. बुधवार को सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर सिंह मीणा जोधपुर पहुंचे थे, जहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने उक्त बातें कही.
मीणा ने कहा कि खड़गे के बयान का गलत आशय निकाला गया है. लेकिन अबकी ऐसे बयानों से भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव की स्थितियां अलग थी. खैर, आज गुजरात में तेजी से सियासी परिस्थितियां बदली है. वहीं, गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि नगर नालिका, नगर परिषद सहित सभी चुनावों में भाजपा केवल मोदी के चेहरे को पेश करती है. ऐसे में मोदीजी के कितने चेहरे हैं.
AAP को बताया भाजपा की टीम B: आम आदमी पार्टी के गुजरात में सरकार बनाने के दावा के सवाल पर मीणा ने कहा कि आप भाजपा की टीम बी है. जिसका काम वोट काटना है, जो कांग्रेस को नुकसान (AAP BJP Team B) पहुंचाती है. लेकिन इस बार मतदाता काफी होशियार हैं. वे मुद्दों के आधार पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उत्साह: भारत जोड़ो यात्रा से पहले प्रदेश में हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर मीणा ने कहा कि महासचिव वेणुगोपाल ने स्पष्ट संदेश दे दिया है. अब सबका ध्यान भारत जोड़ो यात्रा पर है. जिसे राजस्थान में भारी जनसमर्थन मिलना तय है. भाजपा की जनाक्रोश यात्रा पर मीणा ने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा यात्रा निकालती है.