जोधपुर. जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी को आखिरकार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से बड़ी राहत मिली है. एसीबी ने प्रदेश में भाजपा शासन काल में सोलंकी के जिन विकास कार्यो को भ्रष्टाचार के दायरे में शुमार किया था अब उन्हीं मामलों को जन उपयोगी मानकर क्लीन चिट दे दी है.
एसीबी ने न्यायालय में इन चारों मामलो में पिछले दिनों एफआर पेश कर दी है. इन चार में से दो मामलों में एसीबी अदालत ने एफआर स्वीकार कर ली है जबकि दो मामलों की एफआर को इंतजार परिवादी रखा गया है. अगर इन दोनों मामलों में परिवादी का कुछ इंतजार किया जायेगा और परिवादी नहीं आयेगा तो इनमें भी एफआर मंजूर हो जायेगी.
यह है पूरा मामला-
ये भी पढ़ें: चूरू: चाड़वास सरपंच कांता देवी गोदारा ने लगाया अनदेखी का आरोप, CM को लिखा पत्र
कांग्रेस की पिछली सरकार में जेडीए चेयरमैन पद पर रहे सोलंकी ने शहर में कई विकास कार्य करवाये थे. प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही साल 2016 में भाजपा ने विकास कार्यों को भ्रष्टाचार के दायरे में रखा. इसके बाद एसीबी ने सोलंकी सहित जेडीए के कई अधिकारियों के खिलाफ अलग अलग चार मामले दर्ज किये थे. इनमें सोलंकी सहित अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार भी किया गया था. सोलंकी और अधिकारियों की गिरफ्तारियों पर राजनीतिक स्तर पर भी काफी बवाल मचा था.