जोधपुर. कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का खुलकर समर्थन करने वाले एआईसीसी के सदस्य आचार्य प्रमुख कृष्ण ने एक बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के जरिए हमला बोला है. ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर आचार्य ने सीएम की मुखालफत और सचिन पायलट की तारीफ की है. लिखा है- खुद के लिए फूल और पायलट के लिए कांटे.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के खासमखास माने जाने वाले Spiritual गुरु ने यह बताने की कोशिश की है कि राजस्थान में अशोक गहलोत अपनी बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. अपना इकबाल बुलंद कर रहे हैं लेकिन सचिन पायलट की राह में रोड़े अटका रहे हैं. कृष्णम पहले भी कई मौकों पर सीएम के खिलाफ और उनके पूर्व डिप्टी पायलट के पक्ष में बयान देते रहे हैं. मौजूदा पोस्ट में उन्होंने मुख्यमंत्री के जोधपुर दौरे का जिक्र किया है. आचार्य प्रमोद ने इसी वीडियो को Retweet कर अपने मन की बात कही.
-
ख़ुद के लिये “फूल”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
और “पायलट” के लिये “काँटे” https://t.co/FOp8bASoqs
">ख़ुद के लिये “फूल”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 22, 2023
और “पायलट” के लिये “काँटे” https://t.co/FOp8bASoqsख़ुद के लिये “फूल”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 22, 2023
और “पायलट” के लिये “काँटे” https://t.co/FOp8bASoqs
फूलों के कारपेट पर बवाल- 19 फरवरी को जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय फेज के काम का शिलान्यास किया था. इसके लिए उमेद स्टेडियम में बड़ी सभा भी आयोजित की गई. इस स्टेडियम के जिस गेट से गहलोत के काफिले ने प्रवेश किया था उस गेट पर गुलाब के फूलों का कारपेट बनाया गया था. इस वीडियो को सोशल मडिया पर शेयर किया गया था. सरकारी धन का दुरुपयोग बताते हुए लोगों ने राज्य सरकार को काफी ट्रोल किया. कइयों ने टिप्पणी की कि- सरकारी धन का जनता के लिए इससे बेहतर उपयोग क्या हो सकता है?
पायलट के लिए हमेशा रहें है मुखर- आचार्य प्रमोद कृष्ण सचिन पायलट के समर्थन में हमेशा मुखर रहे हैं. वे कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस मुदृदे पर सलाह दे चुके हैं. वो समय-समय पर सचिन पायलट को राजस्थान की बागडोर सोंपने की वकालत कर चुके हैं. पिछले वर्ष 25 सितंबर की घटना के बाद भी उन्होंने मोर्चा खोला था. हाल ही में चार दिन पहले जब महेश जोशी का मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा स्वीकार हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजस्थान की पिच तेजी से उछाल ले रही है, जल्द एक के बाद एक कई विकेट गिरेंगे.
पढ़ें- राजस्थान की सियासत पर प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, बोले- जल्द होगा नया सवेरा
भारत जोड़ो यात्रा में बाधा पहुंचाने का आरोप- नवंबर 2022 में भी उन्होंने अशोक गहलोत को अडानी के इशारे पर भारत जोड़ो यात्रा को बाधित करने की कोशिश का आरोप लगाया था. सलाह दी थी कि गहलोत को अपना बड़ा दिल रखते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए. ये रिएक्शन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार के बाद सामने आया था. जिसमें उन्होंने पायलट को लेकर तल्ख कमेंट किए थे. उन्होंने पायलट को कमजोर बताया था.