ETV Bharat / state

जोधपुर के पवारो की ढाणी में करंट से पांच बकरियों की मौत - जोधपुर में करंट से मौत

जोधपुर के गांव सुख सागर पवारो की ढाणी में बिजली का तार टूटने से खेत के चारों ओर की गई तारबंदी में करंट फैल गया. जिससे पांच बकरियों की मौत हो गई.

जोधपुर के पवारो की ढाणी में करंट से पांच बकरियों की मौत
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 3:03 PM IST

जोधपुर. ग्राम पंचायत पाबसूर के राजस्व गांव सुख सागर पंवारो की ढाणी में 11 केवी बिजली का तार टूट कर गिरने गिरने से 2 किलोमीटर तक फैली तारबंदी में करंट फैल गया. तारबंदी के किनारे बने बाड़े में बंधी पांच बकरियां करंट की चपेट में आ गईं. कई जगह तारों से निकली चिंगारी से बाड़ियों में आग लग गई. आग की लपटें देख कर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाई.

जोधपुर के पवारो की ढाणी में करंट से पांच बकरियों की मौत

पढें- अलवर: बहरोड़ थाने के सिपाही की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में स्थित कई विद्युत पोल गिरने की कगार पर हैं. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. लेकिन विभाग का ध्यान इस विद्युत पोलों पर नहीं जाता. तो वहीं विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया उक्त घटना की मौका रिपोर्ट बनाकर नुकसान की विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

जोधपुर. ग्राम पंचायत पाबसूर के राजस्व गांव सुख सागर पंवारो की ढाणी में 11 केवी बिजली का तार टूट कर गिरने गिरने से 2 किलोमीटर तक फैली तारबंदी में करंट फैल गया. तारबंदी के किनारे बने बाड़े में बंधी पांच बकरियां करंट की चपेट में आ गईं. कई जगह तारों से निकली चिंगारी से बाड़ियों में आग लग गई. आग की लपटें देख कर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाई.

जोधपुर के पवारो की ढाणी में करंट से पांच बकरियों की मौत

पढें- अलवर: बहरोड़ थाने के सिपाही की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में स्थित कई विद्युत पोल गिरने की कगार पर हैं. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. लेकिन विभाग का ध्यान इस विद्युत पोलों पर नहीं जाता. तो वहीं विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया उक्त घटना की मौका रिपोर्ट बनाकर नुकसान की विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Intro:बालेसर (जोधपुर)_जोधपुर जिले के शेरगढ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाबूसर के राजस्व गांव सुख सागर पवारो की ढाणी में बिजली का तार टूटने से खेत के चारों और की गई बाड़ तारबन्दी मे करंट फैलने से पांच बकरियों की मौत हो गयी ।Body:

जोधपुर जिले के शेरगढ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाबूसर के राजस्व गावं सुख सागर पंवारो की ढाणी में 11 केवी का विधुत लाईन का तार टूटकर गिर जाने से 2 किलोमीटर तारबंदी में करंट फैल गया । कई जगह बाड़ जलकर राख हो गई ।आग की लपटें निकलते देख कर आसपास से लोग इकठ्ठे हुए और आग को बुझाया । मगर बाङे में बांधी हुई दरियाव कवंर की पाचँ बकरिया जलकर राख हो गयी । ग्रामीणों ने बताया की कस्बे मे कई पोल जमीन गिरने के कगार पर है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है जिसका विभाग ध्यान ना देकर अनदेखा कर रहा है। विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता ने बताया की मौका रिपोर्ट बनाकर नुकसान की विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


बाईट
01 पीड़ित महिला दरियाव कँवर
02 लाइन मेंन विकास कुमार
03 ग्रामीण मदनलाल प्रजापतConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.