जोधपुर. प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे है. मतदान केंद्र पर वोट देने आए आमजन की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा.
नए मतदाताओं ने खुलकर रखें विचार
मतदान दिवस के दिन वे युवा भी वोट देने आए जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. ऐसे युवक-युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला. खास बातचीत में युवतियों ने कहा कि देश को शिक्षा और विज्ञान की जरूरत है इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जो सरकार बनेगी वह युवाओं के लिए कुछ अलग कार्य करेगी.
नई सरकार बेरोजगारी को करे दूर
पहली बार वोट देने आए छात्रों का कहना है कि देश में इस समय बेरोजगारी चरम पर है. आने वाली सरकार से उम्मीद है कि वह बेरोजगारी कि महाविकराल समस्या से देश को निजात दिलाए. पहली बार वोट देने आए युवाओं ने कहा कि इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आज वोट देकर काफी खुश हैं.