शेरगढ़ (जोधपुर). जिले के बालेसर उपखंड क्षेत्र के सेखाला ब्लॉक के दर्जनाें गांवो में पिछले कई दिनों से बार–बार टिड्डी दलों के हमले हो रहे हैं. जिससे क्षेत्र के किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. क्षेत्र के किसान अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं. ऐसे में टिड्डी दल के हमलों से परेशान किसानों ने उपखंड कार्यालय के सामने प्रर्दशन किया. टिड्डी दल का हेलीकॉप्टर से खात्मा करवाने की मांग काे लेकर किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया.
बता दें कि, सेखाला पंचायत समिति क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए किसानों ने बालेसर उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़ और तहसीलदार आईदान पंवार को ज्ञापन दिया. जिसमें बताया की पंचायत समिति क्षेत्र में बार–बार टिड्डी दल के हमले हो रहे हैं. जिससे किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गयी हैं. टिड्डी दल के बार- बार हमले से किसान परेशान हो गए हैं.
ये पढ़ें: जोधपुर: सांगरिया में विद्युत बिल को लेकर लोगों का प्रदर्शन, राहत नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी
ऐसे में किसानों ने प्रशासन से टिड्डी दल के स्थायी खात्मे के लिए हेलीकॉप्टर से छिड़काव करवाने और टिड्डी दल आते ही प्रशासन की ओर से त्वरित कारवाई करने की मांग की हैं. इसके साथ ही ज्ञापन में किसानों ने खराब हुई फसलों की पटवारी से तुरंत गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की भी मांग की है. इस प्रस्ताव को भी सरकार को भेजने की मांग की हैं.
ये पढ़ें: भोपालगढ़: शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम और शिक्षा मंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान खुडियाला उप सरपंच प्रयाग सिंह भाटी ने बताया कि, किसानों की इस समस्या के बारे में शेरगढ विधायक मीना कंवर राठौड़ और पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने जोधपुर जिला कलेक्टर को अवगत करा दिया है.