ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में बारिश से किसानों के खिले चेहरे, बुवाई की तैयारी में जुटे किसान

भोपालगढ़ में मंगलवार की रात को अच्छी बारिश हुई. जिसके बाद किसान बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं नाड्सर गांव में वन विभाग ने 101 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए हैं.

Bhopalgarh news, भोपालगढ़ में बारिशBhopalgarh news, भोपालगढ़ में बारिश
भोपालगढ़ में बारिश
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:20 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). तहसील क्षेत्र के गांवों में जमकर बारिश होने से किसानों के खेतों में पानी ही पानी नजर आने लगा है. किसानों के चेहरे खिले हुए दिखाई देने लगे हैं. अब किसान बुवाई की तैयारी में जुटे हैं.

इस साल मानसून ने शुभ संकेत दे दिए. जिसके बाद तय समय पर भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र में जुलाई के पहले सप्ताह में ही मानसून की अच्छी बारिश हुई थी. अब एक बार फिर मंगलवार की रात 11 बजे से 3 बजे तक अच्छी बारिश हुई. तहसील क्षेत्र के गांवों में किसानों के लिए अच्छी जमकर बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल लोगों को भी बारिश ने हल्की राहत प्रदान की है.

Bhopalgarh news, भोपालगढ़ में बारिश
फलदार वृक्ष लगाए गए

यह भी पढ़ें. जोधपुरः कायलाना का घटता जलस्तर, विभाग का दावा नियंत्रण में हालात

भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के किसानों ने खरीफ की बुवाई के लिए अपने खेत पहले से ही तैयार कर दिया था. किसानों को मानसून की एक अच्छी जमकर बारिश का इंतजार था, जो मंगलवार को पूरा हाे गया. विभाग की ओर से बीज खाद का वितरण किया जा रहा है.

101 पौधे लगाए गए

नाड्सर गांव में वन विभाग की ओर से बारिश के मौसम में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया. क्षेत्रीय उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल की मौजूदगी में 101 विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए. उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने कहा कि पेड़-पौधे ही धरती के असली श्रृंगार होते हैं. अभी बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपने खेतों और आसपास की खाली जगह पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए इन पेड़-पौधों को संरक्षण देना चाहिए. जिससे व्यक्ति को हमेशा स्वस्थ रहने के लिए समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति अच्छी मिले.

यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड 983 पॉजिटिव केस, 9 की मौत, आंकड़ा 31,373

इस दौरान एसडीएम ने भोपालगढ़ क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के अभियान में आमजन को सहयोग प्रदान करने की अपील की है. इस दौरान विभिन्न प्रकार की पेड़-पौधों की किस्मों को लगाते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने इनकी महत्ता के बारे में भी विस्तार से ग्रामीणों को बताया.

भोपालगढ़ (जोधपुर). तहसील क्षेत्र के गांवों में जमकर बारिश होने से किसानों के खेतों में पानी ही पानी नजर आने लगा है. किसानों के चेहरे खिले हुए दिखाई देने लगे हैं. अब किसान बुवाई की तैयारी में जुटे हैं.

इस साल मानसून ने शुभ संकेत दे दिए. जिसके बाद तय समय पर भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र में जुलाई के पहले सप्ताह में ही मानसून की अच्छी बारिश हुई थी. अब एक बार फिर मंगलवार की रात 11 बजे से 3 बजे तक अच्छी बारिश हुई. तहसील क्षेत्र के गांवों में किसानों के लिए अच्छी जमकर बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल लोगों को भी बारिश ने हल्की राहत प्रदान की है.

Bhopalgarh news, भोपालगढ़ में बारिश
फलदार वृक्ष लगाए गए

यह भी पढ़ें. जोधपुरः कायलाना का घटता जलस्तर, विभाग का दावा नियंत्रण में हालात

भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के किसानों ने खरीफ की बुवाई के लिए अपने खेत पहले से ही तैयार कर दिया था. किसानों को मानसून की एक अच्छी जमकर बारिश का इंतजार था, जो मंगलवार को पूरा हाे गया. विभाग की ओर से बीज खाद का वितरण किया जा रहा है.

101 पौधे लगाए गए

नाड्सर गांव में वन विभाग की ओर से बारिश के मौसम में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया. क्षेत्रीय उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल की मौजूदगी में 101 विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए. उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने कहा कि पेड़-पौधे ही धरती के असली श्रृंगार होते हैं. अभी बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपने खेतों और आसपास की खाली जगह पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए इन पेड़-पौधों को संरक्षण देना चाहिए. जिससे व्यक्ति को हमेशा स्वस्थ रहने के लिए समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति अच्छी मिले.

यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड 983 पॉजिटिव केस, 9 की मौत, आंकड़ा 31,373

इस दौरान एसडीएम ने भोपालगढ़ क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के अभियान में आमजन को सहयोग प्रदान करने की अपील की है. इस दौरान विभिन्न प्रकार की पेड़-पौधों की किस्मों को लगाते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने इनकी महत्ता के बारे में भी विस्तार से ग्रामीणों को बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.