लूणी (जोधपुर). मंगलवार रात आठ बजे के करीब लोलासनी रोड़ पर बाइक से आ रहे जेठाराम पुत्र जोगाराम पटेल 28 निवासी लोलासनी बाइक स्लीप हो गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उसे 108 एम्बुलेंस से धुंधाड़ा राजकीय अस्पताल लाया गया.
ड्यूटी पर रहे डॉ. जगदीश चौधरी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लेकिन जब मृतक के परिवार जब अस्पताल पहुसे तो उन्होंने दो घंटे तक ये आरोप लगाकर हंगामा किया जेठाराम की लेकिन जांच ठीक से नहीं की गई. मामला बढ़ता देख लूणी पुलिस थानाधिकरी न्याज मोहम्मद पूरा जाब्ता लेकर अस्पताल पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा और मामले को शांत करवा गया.
पढ़ें- महिलाओं ने कुछ इस तरह मनाया बछबारस का त्योहार
वहीं, डॉक्टर जगदीश चौधरी ने ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बॉडी आने के बाद मेने चैक किया. तब बॉडी में कोई मूव नही हुआ, इसलिए मृत घोषित कर दिया. इसके बाद रूम पर मेरे साथ दस पंद्रह लोगो ने हंगामा करते हुए मारपीट की. साथ ही रूम में घुसकर दरवाजों के साथ तोड़फोड़ कर दी. वहीं, बुधवार को डॉक्टर हड़ताल पर चले गए तथा सुरक्षा की मांग करने लगे. राजकीय अस्पताल के जूनियर डॅाक्टर और मीडिया कॅार्डिनेटर शैतान राम चौधरी ने बताया कि घायल को जब अस्पताल पहुंचाया गया तभी उसे मृत घोषित कर दिया गया था. इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन पर दोष लगाया जा रहा है.