बिलाड़ा (जोधपुर). राजस्थान सरकार की ओर से जारी मॉडिफाइड लॉकडाउन के पहले दिन जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र से सैकड़ों लोगों का एक जत्था गुजरने की जानकारी प्रशासन को मिली. जिसके बाद भी ये लोग बे-रोकटोक हाइवे पर पैदल चलते नजर आए. बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग को ताक में रख कर चल रहे लोगों से (Etv Bharat बिलाड़ा) भावी रेलवे क्रॉसिंग पर पंहुच कर हाल जाना तो कुछ ने अपने आप को रामदेवरा जैसलमेर से पलायन कर गुना मध्यप्रदेश अपने घर जाने की बात कही. तो किसी ने जयपुर जाने की बात बताई. जबकि इस जत्थे को स्थानीय लोगों की ओर से पीपाड़ रोड़ जंक्शन से हो कर गुजरने की जानकारी मिली थी.
बता दें कि सोमवार को राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़ अन्य जगहों पर मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने से लोगों के आने जाने में छुट दी हुई है. पर जोधपुर शहर के भीतरी इलाके कोरोना प्रभावित होने से जोधपुर शहर को मॉडिफाइड लॉकडाउन से बाहर रखा गया है. ऐसे में जोधपुर शहर की सीमाओं से 60 किलोमीटर दूर बिलाड़ा क्षेत्र के भावी-खीवसर के मेगा हाइवे के घाणामगरा गांव के पास में सैकड़ों लोगों के पलायन की तस्वीर सामने आने से प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार यह लोग पीपाड़ रोड़ रेलवे जंक्शन से रात में चल कर सुबह पीपाड़ शहर की सीमा पार करते हुऐ नजर आएं. जो बिलाड़ा नगरपालिका की तरफ बढ़ रहे थे. पैदल पलायन कर रहे लोगों ने बीच में पड़ने वाले गांवो के स्थानीय लोगों को टोंक, कोटा, और बूंदी जाने की बात बताई थी. जब कि Etv Bharat को दी गई जानकारी में इन लोगों ने राज्य की सीमा पार कर गुना मध्यप्रदेश जाने की बात बताई थी. जो कि मॉडिफाइड लॉकडाउन नियमों के विरुद्ध है.
अब ऐसे में ये देखना जरुरी है कि प्रशासन ऐसे लोगों के लिए कोई विशेष प्रबंध कर इनको घर तक पंहुचायेगी या ये लोग पैदल ही चल कर अपने घर जायेंगे. इस तरह से खुले आम उड़ रही लॉकडाउन की धज्जियों से प्रशासन सवालों के घेरे में खड़ा नजर आ रहा है.