ETV Bharat / state

जोधपुरः मॉडिफाइड लाॅकडाउन लागू होने के बाद लोगों का पलायन जारी - jodhpur news

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने मॉडिफाइड लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जिसके चलते जोधपुर के बिलाड़ा में सोमवार को एक जत्थे के गुजरने की सूचना प्रशासन को मिली. जत्थे के कुछ लोगों ने बताया कि रामदेवरा जैसलमेर से पलायन कर गुना मध्यप्रदेश अपने घर जाने की बात कही. तो किसी ने जयपुर जाने की बात बताई.

जोधपुर की खबर, covid 19 news
मॉडिफाइड लाॅकडाउन लागू का पहला दिन लोगो का पलायन आया सामने
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 6:01 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:36 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). राजस्थान सरकार की ओर से जारी मॉडिफाइड लॉकडाउन के पहले दिन जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र से सैकड़ों लोगों का एक जत्था गुजरने की जानकारी प्रशासन को मिली. जिसके बाद भी ये लोग बे-रोकटोक हाइवे पर पैदल चलते नजर आए. बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग को ताक में रख कर चल रहे लोगों से (Etv Bharat बिलाड़ा) भावी रेलवे क्रॉसिंग पर पंहुच कर हाल जाना तो कुछ ने अपने आप को रामदेवरा जैसलमेर से पलायन कर गुना मध्यप्रदेश अपने घर जाने की बात कही. तो किसी ने जयपुर जाने की बात बताई. जबकि इस जत्थे को स्थानीय लोगों की ओर से पीपाड़ रोड़ जंक्शन से हो कर गुजरने की जानकारी मिली थी.

बता दें कि सोमवार को राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़ अन्य जगहों पर मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने से लोगों के आने जाने में छुट दी हुई है. पर जोधपुर शहर के भीतरी इलाके कोरोना प्रभावित होने से जोधपुर शहर को मॉडिफाइड लॉकडाउन से बाहर रखा गया है. ऐसे में जोधपुर शहर की सीमाओं से 60 किलोमीटर दूर बिलाड़ा क्षेत्र के भावी-खीवसर के मेगा हाइवे के घाणामगरा गांव के पास में सैकड़ों लोगों के पलायन की तस्वीर सामने आने से प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

अब तक की मिली जानकारी के अनुसार यह लोग पीपाड़ रोड़ रेलवे जंक्शन से रात में चल कर सुबह पीपाड़ शहर की सीमा पार करते हुऐ नजर आएं. जो बिलाड़ा नगरपालिका की तरफ बढ़ रहे थे. पैदल पलायन कर रहे लोगों ने बीच में पड़ने वाले गांवो के स्थानीय लोगों को टोंक, कोटा, और बूंदी जाने की बात बताई थी. जब कि Etv Bharat को दी गई जानकारी में इन लोगों ने राज्य की सीमा पार कर गुना मध्यप्रदेश जाने की बात बताई थी. जो कि मॉडिफाइड लॉकडाउन नियमों के विरुद्ध है.

पढ़ें- भोपालगढ़ : समाजसेवी हरिराम डूडी के मृत्युभोज पर परिजनों ने गरीबों में बांटे 1000 राशन सामग्री के पैकेट

अब ऐसे में ये देखना जरुरी है कि प्रशासन ऐसे लोगों के लिए कोई विशेष प्रबंध कर इनको घर तक पंहुचायेगी या ये लोग पैदल ही चल कर अपने घर जायेंगे. इस तरह से खुले आम उड़ रही लॉकडाउन की धज्जियों से प्रशासन सवालों के घेरे में खड़ा नजर आ रहा है.

बिलाड़ा (जोधपुर). राजस्थान सरकार की ओर से जारी मॉडिफाइड लॉकडाउन के पहले दिन जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र से सैकड़ों लोगों का एक जत्था गुजरने की जानकारी प्रशासन को मिली. जिसके बाद भी ये लोग बे-रोकटोक हाइवे पर पैदल चलते नजर आए. बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग को ताक में रख कर चल रहे लोगों से (Etv Bharat बिलाड़ा) भावी रेलवे क्रॉसिंग पर पंहुच कर हाल जाना तो कुछ ने अपने आप को रामदेवरा जैसलमेर से पलायन कर गुना मध्यप्रदेश अपने घर जाने की बात कही. तो किसी ने जयपुर जाने की बात बताई. जबकि इस जत्थे को स्थानीय लोगों की ओर से पीपाड़ रोड़ जंक्शन से हो कर गुजरने की जानकारी मिली थी.

बता दें कि सोमवार को राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़ अन्य जगहों पर मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने से लोगों के आने जाने में छुट दी हुई है. पर जोधपुर शहर के भीतरी इलाके कोरोना प्रभावित होने से जोधपुर शहर को मॉडिफाइड लॉकडाउन से बाहर रखा गया है. ऐसे में जोधपुर शहर की सीमाओं से 60 किलोमीटर दूर बिलाड़ा क्षेत्र के भावी-खीवसर के मेगा हाइवे के घाणामगरा गांव के पास में सैकड़ों लोगों के पलायन की तस्वीर सामने आने से प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

अब तक की मिली जानकारी के अनुसार यह लोग पीपाड़ रोड़ रेलवे जंक्शन से रात में चल कर सुबह पीपाड़ शहर की सीमा पार करते हुऐ नजर आएं. जो बिलाड़ा नगरपालिका की तरफ बढ़ रहे थे. पैदल पलायन कर रहे लोगों ने बीच में पड़ने वाले गांवो के स्थानीय लोगों को टोंक, कोटा, और बूंदी जाने की बात बताई थी. जब कि Etv Bharat को दी गई जानकारी में इन लोगों ने राज्य की सीमा पार कर गुना मध्यप्रदेश जाने की बात बताई थी. जो कि मॉडिफाइड लॉकडाउन नियमों के विरुद्ध है.

पढ़ें- भोपालगढ़ : समाजसेवी हरिराम डूडी के मृत्युभोज पर परिजनों ने गरीबों में बांटे 1000 राशन सामग्री के पैकेट

अब ऐसे में ये देखना जरुरी है कि प्रशासन ऐसे लोगों के लिए कोई विशेष प्रबंध कर इनको घर तक पंहुचायेगी या ये लोग पैदल ही चल कर अपने घर जायेंगे. इस तरह से खुले आम उड़ रही लॉकडाउन की धज्जियों से प्रशासन सवालों के घेरे में खड़ा नजर आ रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.