ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में स्टेट हाइवे से हटेगा अतिक्रमण, पाली पूर्व सांसद ने की थी शिकायत - भोपालगढ़ में स्टेट हाइवे खबर

जोधपुर के भोपालगढ़ में सड़क निर्माण किया जा रहा है. इस कार्य में अतिकमण रोड़ा बन रहा था. जिसकी शिकायत की गई. जिसके बाद शुक्रवार को अतिकमण को हटाकर सही तरीके से सड़क बनाने का निर्णय लिया गया है. अब जल्द ही यहां से अतिकमण को हटाया जाएगा.

भोपालगढ़ जोधपुर ताजा खबर, जोधपुर हिंदी न्यूज, bhopalgarh news in hindi, jodhpur latest news
भोपालगढ़ में स्टेट हाइवे से अतिक्रमण हटेगा
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 5:14 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे में कुछ दिनों पहले अतिकमण के चलते सड़क निर्माण कार्य अटका हुआ था. िजसके चलते पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने सड़क की डिजाइन ठीक तरीके से नहीं बन पाने पर नाराजगी जताई थी और अतिक्रमण हटाने की मांग रखी थी. इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और अतिकमण को हटाने के लिए नाप-चोप का कार्य किया गया.

भोपालगढ़ में स्टेट हाइवे से अतिक्रमण हटेगा

शुक्रवार को भोपालगढ़ के उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल की अगुवाई में विकास अधिकारी प्रदीप धनदे, तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड,आरआई देवाराम जाखड़, किशोर लोढा,गोपालसिंह जोधा, पंचायत प्रसार अधिकारी मुकनाराम बेरा, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र विश्नोई सहित कई अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को सड़क के दोनों ओर नाप चौक करते हुए नियमानुसार 76 फुट की सड़क को बनाने के लिए जहां भी अतिक्रमण आता उनको नोट किया गया. ऐसे में अब प्रशासन की ओर से अतिक्रमण करने वाले को नोटिस दिया जाएगा. उसके बाद अतिक्रमण हटाने की पहल भोपालगढ़ में शुरू होगी.

यह भी पढ़ें- झालावाड़: सरपंच और पंच चुनने के लिए ग्रामीण पहुंचे मतदान करने

गौरतलब है कि भावी से लेकर खींवसर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके तहत इन दिनों भोपालगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से पंचायत समिति होते हुए तहसील कार्यालय की ओर सीमेंट सड़क का निर्माण चल रहा है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे में कुछ दिनों पहले अतिकमण के चलते सड़क निर्माण कार्य अटका हुआ था. िजसके चलते पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने सड़क की डिजाइन ठीक तरीके से नहीं बन पाने पर नाराजगी जताई थी और अतिक्रमण हटाने की मांग रखी थी. इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और अतिकमण को हटाने के लिए नाप-चोप का कार्य किया गया.

भोपालगढ़ में स्टेट हाइवे से अतिक्रमण हटेगा

शुक्रवार को भोपालगढ़ के उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल की अगुवाई में विकास अधिकारी प्रदीप धनदे, तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड,आरआई देवाराम जाखड़, किशोर लोढा,गोपालसिंह जोधा, पंचायत प्रसार अधिकारी मुकनाराम बेरा, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र विश्नोई सहित कई अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को सड़क के दोनों ओर नाप चौक करते हुए नियमानुसार 76 फुट की सड़क को बनाने के लिए जहां भी अतिक्रमण आता उनको नोट किया गया. ऐसे में अब प्रशासन की ओर से अतिक्रमण करने वाले को नोटिस दिया जाएगा. उसके बाद अतिक्रमण हटाने की पहल भोपालगढ़ में शुरू होगी.

यह भी पढ़ें- झालावाड़: सरपंच और पंच चुनने के लिए ग्रामीण पहुंचे मतदान करने

गौरतलब है कि भावी से लेकर खींवसर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके तहत इन दिनों भोपालगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से पंचायत समिति होते हुए तहसील कार्यालय की ओर सीमेंट सड़क का निर्माण चल रहा है.

Intro:भोपालगढ़ स्टेट हाइवे भावी वाया भोपालगढ़ खींवसर सड़क से हटेगा अतिक्रमणBody: पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की पहल लाएगी रंग, भोपालगढ़ के बस स्टैंड से तहसील तक के सड़क के दोनों और अतिक्रमण हटेगा, शुक्रवार को उपखंड प्रशासन ने नाप चौक किया, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूदConclusion:भोपालगढ़ उपखंड प्रशासन ने स्टेट हाईवे का नाप चौक किया, अतिक्रमण वाले को मिलेगा नोटिस, सड़क पर नहीं रहेगा कोई अतिक्रमण
भोपालगढ़।
भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ होते हुए निर्माणाधीन स्टेट हाईवे की सड़क के दौरान भोपालगढ़ कस्बे में करवाए जा रहे सीमेंट सड़क निर्माण कार्य में सड़क डिजाइन के अनुसार नहीं होने पर पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद पूर्व सांसद जाखड़ ने जोधपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित सभी विभागों के आला अधिकारियों से भी बात करते हुए सड़क निर्माण के तहत जो भी अतिक्रमण आता है उसको हटाने की मांग रखी थी। इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया ।ऐसे में शुक्रवार को भोपालगढ़ के उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल की अगुवाई में विकास अधिकारी प्रदीप धनदे, तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड,आरआई देवाराम जाखड़, किशोर लोढा,गोपालसिंह जोधा, पंचायत प्रसार अधिकारी मुकनाराम बेरा, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र विश्नोई सहित कई अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को सड़क के दोनों ओर नाप चौक करते हुए नियमानुसार 76 फुट की सड़क को बनाने के लिए जहाँ भी अतिक्रमण आता उनको नोट किया गया। ऐसे में अब प्रशासन की ओर से अतिक्रमण करने वाले को नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद अतिक्रमण हटाने की पहल भोपालगढ़ में शुरू होगी। गौरतलब है कि भावी से लेकर खींवसर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है ।जिसके तहत इन दिनों भोपालगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से पंचायत समिति होते हुए तहसील कार्यालय की ओर सीमेंट सड़क का निर्माण चल रहा है ।ऐसे में पिछले दिनों भोपालगढ़ पहुंचे पूर्व सांसद पाली बद्रीराम जाखड़ के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि कस्बे में सड़क का निर्माण चौड़ाई में कम हो रहा है ।जिसमें करीब 60 फीट सीमेंट सड़क और इसके बाद दोनों ओर नाले का निर्माण होना है,जबकि मौके पर सड़क निर्माण करने वाली कंपनी की ओर से महज 33 फुट चौड़ी सड़क का ही निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीणों की ओर से शिकायत किए जाने पर पूर्व सांसद जाखड़ ने सभी अधिकारियों को अवगत करवाया था।जिस पर प्रशासनिक विभाग की ओर से शुक्रवार को अधिकारियों ने सड़क का मौका मुआयना करते हुए सभी जगह नाप चौक करते हुए अतिक्रमण करने वालों के नाम लिखते हुए उनको नोटिस जारी करने के लिए लंबाई चोड़ाईका नाप लिया। वहीं ग्रामीणों ने भी बताया कि अतिक्रमण पूर्ण रूप से हाटना चाहिए,ताकि आने वाले समय में भोपालगढ़ में आवागमन के लिए वाहन आराम से गुजर सके।

बाईट--किशोर पारासरिया, दुकानदार
बाईट-- शिंभूभाई प्रजापत,ग्रामीण
बाईट-- भीयाराम सरगरा,ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.