जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू होता है. इससे पहले जिला प्रशासन ने शाम 7 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के आदेश दे रखे हैं. लेकिन इसके बावजूद कई जगह पर लोग हठधर्मिता निभाते हुए अपनी दुकानें खुली रखते हैं.
खासतौर से शराब की दुकानें ज्यादा खुली रहती हैं. इसको लेकर शनिवार रात को देव नगर थाना क्षेत्र के मसूरिया नट बस्ती में शराब की एक दुकान के खुली होने की सूचना मिलने पर इंसिडेंट कमांडर एवं नगर निगम के उपायुक्त अयूब खान मौके पर पहुंचे. उन्होंने सेल्समैन से दुकान बंद करने का आग्रह किया. लेकिन उसने बात अनसुनी कर दी. इसके बाद उपायुक्त ने सख्ती से कहा तो सेल्समैन अधिकारी से भिड़ गया.
पढ़ें- गुमशुदा युवक के ना मिलने से गुस्साए परिजनों ने रास्ता किया जाम.. पुलिस के खिलाफ की नारोबाजी
सेल्समैन ने अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता की. अधिकारी के साथ आए नगर निगम के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया तो वह उनसे भी उलझ गया. इस पर अयूब खान ने देव नगर थाने में घटनाक्रम की एफआईआर दर्ज करवाई. शिकायत लिखे जाने के बाद पुलिस ने सेल्समैन वासुदेव को हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि जोधपुर जिला प्रशासन ने 2 दिन पहले ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर स्तर पर सख्ती करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत शाम 7 बजे तक हर हाल में बाजार बंद करवाने की कवायद शुरू कर दी गई है.