ETV Bharat / state

Diehard follower of Rahul राहुल गांधी के समर्थन में दिव्या ने बदला ट्विटर पर अपना बायो

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 1:35 PM IST

Divya continuously supporting Rahul राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द किए जाने के बाद पूरे देश में कांग्रेस ने अपना विरोध जाहिर किया है, इसी बीच जोधपुर के ओसियां की विधायक दिव्या मदेरणा ने कुछ अलग ढंग से ट्विटर पर अपना विरोध जताया है.

Divya changed bio on Twitter in support of Rahul
राहुल के समर्थन में दिव्या ने बदला ट्विटर पर बायो

जोधपुर. संसद की सदस्यता खत्म करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में पूरी कांग्रेस खड़ी है. देशभर में प्रदर्शनों का दौर चल रहा है. हर नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करने की भर्त्सना कर रहा है, लेकिन ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया पर अपनी बायो स्टेटस राहुल गांधी के समर्थन में बदल कर अलग संदेश दिया है. दिव्या मदेरणा ने ट्विटर पर अपने निजी विवरण में लिखा है कि वह तहे दिल से अयोग्य ठहराए गए संसद सदस्य राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की समर्थक है. इस तरह का समर्थन किसी कांग्रेस नेता ने प्रदेश में नहीं जताया. इसकी वजह यह है कि दिव्या मदेरणा के गांधी परिवार से निजी रिश्ते भी हैं, जिसके चलते वह हमेशा इस परिवार के साथ खड़ी नजर आती है.

Divya changed her bio on Twitter in support of Rahul
राहुल के समर्थन में दिव्या ने बदला ट्विटर पर बायो

पढ़ें - भाजपाई ने दिव्या राहुल की फोटो का मांगा कैप्शन, विधायक मदेरणा ने दिया मुहंतोड़ जवाब

दिव्या लगातार कर रही राहुल का समर्थन - सूरत की अदलात द्वारा मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए गई, इसके बाद संसदीय सचिवालय ने संसद की सदस्यता से अयोग्य बताए जाने वाले कानून का हवाला देकर मेंबरशिप खत्म करने का आदेश जारी किया. इसके बाद से लगातार दिव्या मदेरणा इस आदेश का विरोध कर रही हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ट्वीट लगातार रीट्वीट कर रही हैं. इतना ही नहीं रविवार को पहला मौका था, जब दिव्या मदेरणा स्थानीय संगठन के किसी कार्यक्रम में शामिल हुईं. जोधपुर में पार्टी के सत्याग्रह में शामिल होते हुए गांधी मूर्ति पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठी.

  • @RahulGandhi जी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में महात्मा गांधी जी की मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए लोकतंत्र की हत्या करने के इस कृत्य की निंदा करी । pic.twitter.com/Ewlz9Unjk4

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- दिव्या मदेरणा से राहुल ने कहा Mind The Gap! देखें वीडियो

25 सितंबर की घटना के बाद खोला मोर्चा - गत वर्ष 25 सितंबर को जयपुर में पार्टी आलाकमान द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों की खिलाफत कर इस्तीफे करवाने के मामले में दिव्या मदेरणा ने मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी के खिलाफ मोर्चा खोला था. जमकर इनके खिलाफ कार्यवाही की वकालत कर अपनी अलग छवि प्रस्तुत की थी. हालांकि यह क्रम अभी भी जारी है.

पढ़ें - राजस्थान की इस MLA की राहुल गांधी से 'नजदीकी' पर मचा था बवाल, फिर भी कशमीर तक निभाया साथ

जोधपुर. संसद की सदस्यता खत्म करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में पूरी कांग्रेस खड़ी है. देशभर में प्रदर्शनों का दौर चल रहा है. हर नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करने की भर्त्सना कर रहा है, लेकिन ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया पर अपनी बायो स्टेटस राहुल गांधी के समर्थन में बदल कर अलग संदेश दिया है. दिव्या मदेरणा ने ट्विटर पर अपने निजी विवरण में लिखा है कि वह तहे दिल से अयोग्य ठहराए गए संसद सदस्य राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की समर्थक है. इस तरह का समर्थन किसी कांग्रेस नेता ने प्रदेश में नहीं जताया. इसकी वजह यह है कि दिव्या मदेरणा के गांधी परिवार से निजी रिश्ते भी हैं, जिसके चलते वह हमेशा इस परिवार के साथ खड़ी नजर आती है.

Divya changed her bio on Twitter in support of Rahul
राहुल के समर्थन में दिव्या ने बदला ट्विटर पर बायो

पढ़ें - भाजपाई ने दिव्या राहुल की फोटो का मांगा कैप्शन, विधायक मदेरणा ने दिया मुहंतोड़ जवाब

दिव्या लगातार कर रही राहुल का समर्थन - सूरत की अदलात द्वारा मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए गई, इसके बाद संसदीय सचिवालय ने संसद की सदस्यता से अयोग्य बताए जाने वाले कानून का हवाला देकर मेंबरशिप खत्म करने का आदेश जारी किया. इसके बाद से लगातार दिव्या मदेरणा इस आदेश का विरोध कर रही हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ट्वीट लगातार रीट्वीट कर रही हैं. इतना ही नहीं रविवार को पहला मौका था, जब दिव्या मदेरणा स्थानीय संगठन के किसी कार्यक्रम में शामिल हुईं. जोधपुर में पार्टी के सत्याग्रह में शामिल होते हुए गांधी मूर्ति पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठी.

  • @RahulGandhi जी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में महात्मा गांधी जी की मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए लोकतंत्र की हत्या करने के इस कृत्य की निंदा करी । pic.twitter.com/Ewlz9Unjk4

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- दिव्या मदेरणा से राहुल ने कहा Mind The Gap! देखें वीडियो

25 सितंबर की घटना के बाद खोला मोर्चा - गत वर्ष 25 सितंबर को जयपुर में पार्टी आलाकमान द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों की खिलाफत कर इस्तीफे करवाने के मामले में दिव्या मदेरणा ने मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी के खिलाफ मोर्चा खोला था. जमकर इनके खिलाफ कार्यवाही की वकालत कर अपनी अलग छवि प्रस्तुत की थी. हालांकि यह क्रम अभी भी जारी है.

पढ़ें - राजस्थान की इस MLA की राहुल गांधी से 'नजदीकी' पर मचा था बवाल, फिर भी कशमीर तक निभाया साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.