ETV Bharat / state

जोधपुर : जिला कलेक्टर ने किया लूणी विधानसभा क्षेत्र का दौरा, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की ली जानकारी - सरकारी चिकित्सालय का निरीक्षण

जोधपुर के लूणी में रविवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने लूणी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न सरकारी चिकित्सालय का निरीक्षण किया और कोरोना महामारी से बचाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली.

jodhpur news, लूणी विधानसभा क्षेत्र का दौरा
जिला कलेक्टर ने किया लूणी विधानसभा क्षेत्र का दौरा
author img

By

Published : May 23, 2021, 7:28 PM IST

लूणी (जोधपुर). जिले के लूणी में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने रविवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही ग्रामीणों से महामारी को लेकर सरकारी प्रयासों के बारे में फीडबैक भी लिया.

जिला कलेक्टर ने किया लूणी विधानसभा क्षेत्र का दौरा

साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर भी जागरूक किया. दौरे पर जिला कलेक्टर ने सबसे पहले डोली गांव के राजकीय विद्यालय में बने कोविड सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही किसानों से भी रूबरू हुए और उन्हें कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी भी दी.

इसके बाद झंवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. केंद्र पर टीकाकरण को लेकर जानकारी ली और ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी बारी आने पर टीका लगवाने के आह्वाहन किया. साथ ही जिला कलेक्टर ने धवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया. धवा (सीएचसी)निरीक्षण के दौरान यहां कुछ स्टाफ नदारद मिले, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित प्रभारी से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को कोरोना के मरीजों के इलाज में कोताही नहीं बरतने और लोगों को जागरुक कर गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

झोलाछाप डॉक्टर की समस्या

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को ग्रामीणों ने लूणी विधानसभा क्षेत्र के धवा, डोली सहित विभिन्न क्षेत्रों में जिम्मेदारों की शह के चलते संचालित हो रहे अवैध झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग भी की.

पढ़ें- दुल्हन बनने के कुछ घंटे पहले आशिक के लिए लड़की ने पिया कीटनाशक, प्रेमी की जहर खाने से मौत

ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर लंबे समय से झोलाछाप सक्रिय हैं, जिन पर चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और अब कोरोना महामारी के इस विकट दौर में ऐसे झोलाछाप मौके का फायदा उठाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं, जिससे लोगों की जान पर बन आई है. उन्होंने जल्द से जल्द झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस पर जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया. इस दौरान लुणी विधायक महेंद्र विश्नोई, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मोहन दान देथा, धवा सरपंच सरोज देवी आदि भी उपस्थित थे.

लूणी (जोधपुर). जिले के लूणी में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने रविवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही ग्रामीणों से महामारी को लेकर सरकारी प्रयासों के बारे में फीडबैक भी लिया.

जिला कलेक्टर ने किया लूणी विधानसभा क्षेत्र का दौरा

साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर भी जागरूक किया. दौरे पर जिला कलेक्टर ने सबसे पहले डोली गांव के राजकीय विद्यालय में बने कोविड सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही किसानों से भी रूबरू हुए और उन्हें कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी भी दी.

इसके बाद झंवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. केंद्र पर टीकाकरण को लेकर जानकारी ली और ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी बारी आने पर टीका लगवाने के आह्वाहन किया. साथ ही जिला कलेक्टर ने धवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया. धवा (सीएचसी)निरीक्षण के दौरान यहां कुछ स्टाफ नदारद मिले, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित प्रभारी से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को कोरोना के मरीजों के इलाज में कोताही नहीं बरतने और लोगों को जागरुक कर गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

झोलाछाप डॉक्टर की समस्या

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को ग्रामीणों ने लूणी विधानसभा क्षेत्र के धवा, डोली सहित विभिन्न क्षेत्रों में जिम्मेदारों की शह के चलते संचालित हो रहे अवैध झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग भी की.

पढ़ें- दुल्हन बनने के कुछ घंटे पहले आशिक के लिए लड़की ने पिया कीटनाशक, प्रेमी की जहर खाने से मौत

ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर लंबे समय से झोलाछाप सक्रिय हैं, जिन पर चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और अब कोरोना महामारी के इस विकट दौर में ऐसे झोलाछाप मौके का फायदा उठाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं, जिससे लोगों की जान पर बन आई है. उन्होंने जल्द से जल्द झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस पर जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया. इस दौरान लुणी विधायक महेंद्र विश्नोई, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मोहन दान देथा, धवा सरपंच सरोज देवी आदि भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.