भोपालगढ़(जोधपुर). जिले में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं भोपालगढ़ के खारिया खंगार और पालड़ी सिद्धा गांव के ग्राम विकास अधिकारी व दो अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही इनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले ग्रामीणों की चिकित्सा विभाग भोपालगढ़ की ओर से जांच सैंपल लिए जा रहे हैं.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी भोपालगढ़ डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के खारिया खंगार में पॉजिटिव मरीज आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों व गांव के दुकानदार, सब्जी विक्रेता, दूध विक्रेता, स्कूल स्टाफ, बिरला व्हाइट संयंत्र के कर्मचारियों सहित 152 लोगों की जांच सैंपलिंग ली गई है.
इस दौरान सभी सैंपल लेने वाले को होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही ग्रामीणों को भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले सभी सरकारी एडवाइजरी के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया है. बता दें कि सैंपल लेने वाली टीम में रूपाराम देवासी, जनक सिंह, महावीर शर्मा, मेल नर्स रामचंद्र मुंडेल, ज्योति, इनोसेंट प्रियंका चौधरी आदि चिकित्सा कर्मी शामिल थे.
पढ़ें: भीलवाड़ा: पूर्व CM सुखाड़िया की जयंती के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग
इसके साथ ही निर्देश दिए गए है कि जब तक इन सैंपलिंग की रिपोर्ट नहीं आ जाए तब तक सभी लोग अपने घरों में ही रहे, और दूसरों के संपर्क में न आए. इस अवसर पर पटवारी रमेश गुर्जर, बीट कांस्टेबल दिनेश पांगा, रामनिवास राजपुरोहित, रामकिशोर सोनी आदि उपस्थित थे.