भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ के बावड़ी में 2 दिन पहले कोरोना जांच के लिए 5 सैंपल लिए गए थे. इसके बाद पांचों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें 2 कोरोना मरीज नागौर क्षेत्र के हैं और 3 बावड़ी ब्लॉक के है.
बावड़ी ब्लॉक के तीनों मरीजों को जोधपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है और नागौर के कोरोना मरीजों के संबंध में नागौर प्रशासन को जानकारी दी गई है. वहीं, इन मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों के सैंपल लेने की प्रक्रिया चिकित्सा विभाग द्वारा शुरू की गई है.
बावड़ी टीम प्रभारी डॉ. अनिल चौधरी ने बताया कि 2 दिन पहले हतुंडी में 5 सैंपल लिए गए और पांचों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें 2 व्यक्ति नागौर जिले के रहने वाले हैं. उनके संबंध में नागौर प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है. वहीं, 3 जोधपुर क्षेत्र के बावड़ी ब्लॉक के रहने वाले हैं. इन तीनों को 108 एंबुलेंस से जोधपुर भेजा गया है.
पढ़ें: भरतपुर: कामां में 11 नए कोरोना मरीज, नायब तहसीलदार और पटवारी भी संक्रमित
वहीं, तहसीलदार धनाराम गोदारा ने बताया कि बावड़ी क्षेत्र में अभी तक 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 28,500
राजस्थान में शनिवार को 711 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 28,500 पर पहुंच गया है. साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 553 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 12,04,676 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 21,144 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 20,459 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6803 एक्टिव केस हैं.