जोधपुर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को 360 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं जोधपुर IIT परिसर से 35 पॉजिटिव आए (35 positive in Jodhpur IIT) हैं.
जोधपुर में 3200 सैंपलों की जांच में 360 संक्रमित मिले (Corona cases in Jodhpur) हैं. ऐसे में चिंता का विषय है कि पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी पर पहुंच गया है (Infection rate 10% in Jodpur). ऐसे में लोगों को और ज्यादा सतर्क होने की आवश्यकता है. 360 नए मामलों में 35 पॉजिटिव केस जोधपुर आईआईटी परिसर के हैं. इनमें आईआईटी के छात्र और फैकल्टी के सदस्य संक्रमित मिले हैं.
जोधपुर IIT में बुधवार को भी कोरोना के मामले आए थे. पॉजिटिव केस मिलने के बाद आईआईटी परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. गुरुवार को 74 रोगियों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update: कोरोना के 2656 नए केस, जयपुर से सर्वाधिक मामले दर्ज
जिले में वर्तमान में 860 कोरोना के एक्टिव केस है. लगातार मामलों की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए आज जिला कलेक्टर ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिओं से बात कर उन्हें जागरुकता अभियान को गति देने का आह्वान किया. कलेक्टर ने बताया कि पॉजिटिव मामले लगातार अभी बढ़ेंगे. ऐसे में सिर्फ टीकाकरण ही इसका बेहतर उपाय (Vaccination in Jodhpur) है. ज्यादा से ज्यादा लोग जिन्होंने टीका नहीं लगाया या दूसरी डोज से वंचित है, उन्हें टीका लगाया जाने के लिए आमजन को प्रेरित करना होगा.