ETV Bharat / state

Rajasthan Budget Session 2023: गहलोत सरकार से सवाल पूछने में विपक्ष से भी आगे मीना कंवर और दिव्या मदरेणा - कांग्रेस की दो महिला विधायक

राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार से सवाल पूछने के मामले में कांग्रेस की दो महिला विधायक विपक्ष से भी आगे हैं. विधायक मीना कंवर और दिव्या मदेरणा ने अपने ही सरकार से सबसे ज्यादा सवाल पूछा हैं. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी सारे सवालों के जवाब नहीं दिए जा रहे हैं.

Divya Maderna questions from Gehlot government
अपनी सरकार पर सवाल दागने में मीना, दिव्या अव्वल
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 11:54 PM IST

जोधपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का अंतिम वर्ष शुरू हो चुका है. विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. माना जा रहा है कि इस सत्र के सत्रावासन के बाद सरकार एक या दो सत्र और बुला सकती है, लेकिन अभी तक आठ सत्र में सरकार से सवाल पूछने में विपक्षी विधायकों पर सत्तासीन विधायक भारी हैं. कांग्रेस की दो महिला विधायकों मीना कंवर और दिव्या मदेरणा ने सरकार पर सवाल दागने में विपक्षी विधायकों को पीछे छोड़ दिया हैं. यह बात अलग है कि सरकार की ओर से सारे सवालों के जवाब नहीं दिए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के विधायक विपक्षी विधायकों से इस मामले में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, विपक्षी विधायकों ने सवाल पूछे हैं, लेकिन उनकी संख्या इनसे काफी कम हैं. सवाल पूछने के मामले में सबसे फिसड्डी लूणी विधायक महेंद्र सिंह बिश्नोई हैं.

पढ़ें: कांग्रेस ने महिलाओं को बेहद सक्षम बनाया, इसलिए मैं बनी विधायक -दिव्या मदेरणा

मीना कंवर सब पर भारी: 15वीं राज्य विधानसभा का अभी आठवां सत्र चल रहा है. इस सत्र तक शेरगढ़ विधायक मीना कवंर कई मामलों में चर्चा में रही हैं. राज्य विधानसभा के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने अपनी सरकार से 364 सवाल पूछे. इनमें खुद के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलावा जोधपुर शहर को लेकर भी सवाल पूछे गए. मीना कंवर के बाद 335 सवाल अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली दिव्या मदेरणा ने सरकार से पूछे हैं. जबकि, शहर विधायक मनीषा पंवार इन चार सालों में सिर्फ 38 सवाल सरकार पूछे हैं.

पढ़ें: Haath Se Haath Jodo Abhiyan : कोटा पहुंचे रंधावा और डोटासरा, कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की

लूणी विधायक सबसे फिसड्डी: जोधपुर जिले में दस विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें सात से कांग्रेस के विधायक, दो बीजेपी और एक सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का विधायक है. कांग्रेस के सात विधायकों में एक मुख्यमंत्री खुद हैं, जो सवाल नहीं पूछ सकते. बाकी बचे छह में से तीन महिला और तीन पुरुष हैं. सवाल पूछने में महिला विधायक पुरुषों से कहीं आगे हैं. पुरुष विधायकों में बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवल ने चार साल में 59, लोहावट विधायक किशनाराम बिश्नोई ने 28 और लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने चार साल में सिर्फ 18 सवाल पूछे हैं.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023 : बजट की ये हैं 10 बड़ी बातें, जो सरकारी कर्मचारियों के लिए रहेंगी खास

विपक्ष में RLP- बीजेपी: जोधपुर जिले में विपक्षी पार्टी की बात करें तो बीजेपी के पास सूरसागर और फलौदी विधानसभा सीट हैं. इसके अलावा भोपालगढ़ सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास है. बतौर विपक्षी विधायक के रूप में जिले में सवालों की सर्वाधिक झड़ी फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने लगाई. बिश्नोई ने 314 सवाल पूछे हैं. इसी तरह से भोपालगढ से आरएलपी के ​विधायक पुखराज गर्ग ने 260 सवाल और सूरसागर से विधायक बीजेपी की सूर्यकांता व्यास ने 148 सवाल पूछे हैं.

जोधपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का अंतिम वर्ष शुरू हो चुका है. विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. माना जा रहा है कि इस सत्र के सत्रावासन के बाद सरकार एक या दो सत्र और बुला सकती है, लेकिन अभी तक आठ सत्र में सरकार से सवाल पूछने में विपक्षी विधायकों पर सत्तासीन विधायक भारी हैं. कांग्रेस की दो महिला विधायकों मीना कंवर और दिव्या मदेरणा ने सरकार पर सवाल दागने में विपक्षी विधायकों को पीछे छोड़ दिया हैं. यह बात अलग है कि सरकार की ओर से सारे सवालों के जवाब नहीं दिए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के विधायक विपक्षी विधायकों से इस मामले में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, विपक्षी विधायकों ने सवाल पूछे हैं, लेकिन उनकी संख्या इनसे काफी कम हैं. सवाल पूछने के मामले में सबसे फिसड्डी लूणी विधायक महेंद्र सिंह बिश्नोई हैं.

पढ़ें: कांग्रेस ने महिलाओं को बेहद सक्षम बनाया, इसलिए मैं बनी विधायक -दिव्या मदेरणा

मीना कंवर सब पर भारी: 15वीं राज्य विधानसभा का अभी आठवां सत्र चल रहा है. इस सत्र तक शेरगढ़ विधायक मीना कवंर कई मामलों में चर्चा में रही हैं. राज्य विधानसभा के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने अपनी सरकार से 364 सवाल पूछे. इनमें खुद के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलावा जोधपुर शहर को लेकर भी सवाल पूछे गए. मीना कंवर के बाद 335 सवाल अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली दिव्या मदेरणा ने सरकार से पूछे हैं. जबकि, शहर विधायक मनीषा पंवार इन चार सालों में सिर्फ 38 सवाल सरकार पूछे हैं.

पढ़ें: Haath Se Haath Jodo Abhiyan : कोटा पहुंचे रंधावा और डोटासरा, कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की

लूणी विधायक सबसे फिसड्डी: जोधपुर जिले में दस विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें सात से कांग्रेस के विधायक, दो बीजेपी और एक सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का विधायक है. कांग्रेस के सात विधायकों में एक मुख्यमंत्री खुद हैं, जो सवाल नहीं पूछ सकते. बाकी बचे छह में से तीन महिला और तीन पुरुष हैं. सवाल पूछने में महिला विधायक पुरुषों से कहीं आगे हैं. पुरुष विधायकों में बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवल ने चार साल में 59, लोहावट विधायक किशनाराम बिश्नोई ने 28 और लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने चार साल में सिर्फ 18 सवाल पूछे हैं.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023 : बजट की ये हैं 10 बड़ी बातें, जो सरकारी कर्मचारियों के लिए रहेंगी खास

विपक्ष में RLP- बीजेपी: जोधपुर जिले में विपक्षी पार्टी की बात करें तो बीजेपी के पास सूरसागर और फलौदी विधानसभा सीट हैं. इसके अलावा भोपालगढ़ सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास है. बतौर विपक्षी विधायक के रूप में जिले में सवालों की सर्वाधिक झड़ी फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने लगाई. बिश्नोई ने 314 सवाल पूछे हैं. इसी तरह से भोपालगढ से आरएलपी के ​विधायक पुखराज गर्ग ने 260 सवाल और सूरसागर से विधायक बीजेपी की सूर्यकांता व्यास ने 148 सवाल पूछे हैं.

Last Updated : Feb 7, 2023, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.