जोधपुर. बीसूका कार्यों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को कांग्रेस नेता और बीसूका (20 सूत्री कार्यक्रम) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए चंद्रभान ने कहा कि संगठन का मजबूत होना जरूरी है. संगठन अच्छा काम करेगा तो ही प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार लगातार जनहित के काम कर रही है, इसलिए सरकार लोकप्रिय है. मुख्यमंत्री लोगों को राहत देने का काम कर रहे हैं. संगठन से जुड़ी जो नियुक्तियां बाकी हैं, उसको जल्द पूरा करने के को लेकर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ वर्कशॉप हुई है. सचिन पायलट के नए पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी उनके पास नहीं है.
पढ़ें. कांग्रेस नेता भंडारी का सीएम को पत्र, लिखा- मुझे नीचा दिखाया, आपके आसपास के नादान की करतूत
सभी जिलों का दौरा, 80 फीसदी लक्ष्य : उपाध्यक्ष ने बताया कि गत वर्ष जोधपुर जिले में बीसूका के कार्याें के 80 फीसदी लक्ष्य पूरे हुए हैं. इस बार हमारा लक्ष्य 90 फीसदी का है. उन्होंने बताया कि बीसूका कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमारा लगातार काम जारी है. गत वर्ष सभी 33 जिलों का दौरा कर रिव्यू किया गया था. इस बार भी ये शुरू कर दिया है. इन कार्यक्रमों के तहत खास तौर से प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन के कार्याें के लिए विशेष प्रयास चल रहे हैं.
मुझे पता नहीं किसने पद छोड़ा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले की बीस सूत्रीय कार्यक्रम जोधपुर की जिला स्तरीय समिति के सदस्य और कांग्रेस के दो बड़े कार्यकर्ताओं ने पद छोड़ दिए. सीएम को ही पत्र लिखकर नियुक्ति वापस लेने का आग्रह किया गया है, लेकिन प्रदेश बीसूका के उपाध्यक्ष इसकी जानकारी नहीं होने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. उनके पास बैठे जिला समिति के उपाध्यक्ष सलीम खान भी इस मामले पर चुप रहे. इस समिति में बतौर सदस्य नियुक्त किए गए सुपारस भंडारी और देवी सिंह ने पद छोड़ने की जानकारी हाल ही में सीएम को भेजी थी.