ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का कर्नाटक की जनता ने दिया जवाबः गहलोत - राहुल गांधी की सदस्यता रद्द

सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का जवाब कर्नाटक की जनता ने चुनावी जीत के रूप में दिया है.

CM Gehlot reaction on Karnataka election results
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का कर्नाटक की जनता ने दिया जवाबः गहलोत
author img

By

Published : May 13, 2023, 8:16 PM IST

Updated : May 13, 2023, 10:54 PM IST

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर क्या बोले सीएम अशोक गहलोत

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने जोधपुर दौरे पर कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत के बाद प्रतिक्रिया दी. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का जवाब कर्नाटक की जनता ने मतदान के जरिए दिया है.

जोधपुर दौरे पर आए गहलोत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित एक आम सभा में राहुल गांधी ने जो भाषण दिया था, उसी को आधार बनाकर गुजरात के सूरत में एक मामला दर्ज किया गया. फिर इस मामले को उसी परिवादी ने स्टे करवाया और कुछ दिन बाद मामला दर्ज करवाने वाले युवक ने मामले को हाइकोर्ट से रिओपन करवाया और महज एक महीने में अधिकतम सजा सुनाई गई. इस तरह के मामलों में अधिकतम सजा नहीं होती है, लेकिन राहुल गांधी को अधिकतम सजा दी गई और उसके बाद दो-तीन दिन में ही उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया. कर्नाटक की जनता ने इन चुनावों में इसका जवाब देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया और कांग्रेस भारी मतों से विजयी हुई है.

पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव में जीती कांग्रेसः प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जश्न, पैदल चलकर मंदिर गए कांग्रेसी

भाजपा नहीं हुई चाल में कामयाबः गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने जिस तरह से अमीरी-गरीबी की खाई को पाटने, देश में फैले नफरत के माहौल को भाईचारे में बदलने, महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखने का प्रयास किया. वहीं उन्होंने जब संसद में अपनी बात उठानी चाहिए, तो संसद सत्र भी नहीं चलने दिया गया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी नेताओं ने एक टीम के रूप में काम किया और इसी कारण कांग्रेस को बेहतरीन सफलता मिली है.

पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव परिणाम पर सीएम गहलोत का पहला रिएक्शन, इन नेताओं को लेकर कही बड़ी बात

उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हॉर्स ट्रेडिंग कर और खरीद-फरोख्त कर सत्ता बदलने का काम किया. राजस्थान में भी उन्होंने पूरा प्रयास किया, लेकिन हमने उनकी चाल को कामयाब नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह सरकारों को चुनी हुई सरकारों को गिराना जनता का अपमान है.

पढ़ेंः Karnataka election results: कर्नाटक में कांग्रेस को भारी बहुमत, 136 सीटों पर हुई विजयी

प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार पर लगनी चाहिए रोकः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में बजरंगबली के नाम पर वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रचार करने पर चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया कि आगामी दिनों में होने वाली राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनेगी, जनता भाजपा की सच्चाई को जान चुकी है.

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर क्या बोले सीएम अशोक गहलोत

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने जोधपुर दौरे पर कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत के बाद प्रतिक्रिया दी. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का जवाब कर्नाटक की जनता ने मतदान के जरिए दिया है.

जोधपुर दौरे पर आए गहलोत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित एक आम सभा में राहुल गांधी ने जो भाषण दिया था, उसी को आधार बनाकर गुजरात के सूरत में एक मामला दर्ज किया गया. फिर इस मामले को उसी परिवादी ने स्टे करवाया और कुछ दिन बाद मामला दर्ज करवाने वाले युवक ने मामले को हाइकोर्ट से रिओपन करवाया और महज एक महीने में अधिकतम सजा सुनाई गई. इस तरह के मामलों में अधिकतम सजा नहीं होती है, लेकिन राहुल गांधी को अधिकतम सजा दी गई और उसके बाद दो-तीन दिन में ही उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया. कर्नाटक की जनता ने इन चुनावों में इसका जवाब देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया और कांग्रेस भारी मतों से विजयी हुई है.

पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव में जीती कांग्रेसः प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जश्न, पैदल चलकर मंदिर गए कांग्रेसी

भाजपा नहीं हुई चाल में कामयाबः गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने जिस तरह से अमीरी-गरीबी की खाई को पाटने, देश में फैले नफरत के माहौल को भाईचारे में बदलने, महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखने का प्रयास किया. वहीं उन्होंने जब संसद में अपनी बात उठानी चाहिए, तो संसद सत्र भी नहीं चलने दिया गया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी नेताओं ने एक टीम के रूप में काम किया और इसी कारण कांग्रेस को बेहतरीन सफलता मिली है.

पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव परिणाम पर सीएम गहलोत का पहला रिएक्शन, इन नेताओं को लेकर कही बड़ी बात

उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हॉर्स ट्रेडिंग कर और खरीद-फरोख्त कर सत्ता बदलने का काम किया. राजस्थान में भी उन्होंने पूरा प्रयास किया, लेकिन हमने उनकी चाल को कामयाब नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह सरकारों को चुनी हुई सरकारों को गिराना जनता का अपमान है.

पढ़ेंः Karnataka election results: कर्नाटक में कांग्रेस को भारी बहुमत, 136 सीटों पर हुई विजयी

प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार पर लगनी चाहिए रोकः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में बजरंगबली के नाम पर वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रचार करने पर चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया कि आगामी दिनों में होने वाली राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनेगी, जनता भाजपा की सच्चाई को जान चुकी है.

Last Updated : May 13, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.