जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार रात को उदयपुर से जोधपुर आएंगे. सीएम सोमवार को लगातार 8 से 10 घंटे शहर के लोगों को अलग-अलग विकास कार्यों की सौगातें देंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत रविवार रात 10 बजे विशेष विमान से उदयपुर से जोधपुर पहुंचेगे. सर्किट हाउस में रूकेंगे. रात को ही स्थानीय नेताओं से मिलेंगे.
सीएम गहलोत सबसे पहले सोमवार को नए हाईकोर्ट भवन में महाधिवक्ता कार्यालय का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की शुरूआत करेंगे. इसके बाद वे इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना के लाभार्थियों को लाभ हस्तांरित करेंगे. इसके बाद मारवाड़ मेडिकल यूनिर्वसिटी के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. शाम को सुरपुरा में एम्यूजमेंट पार्क और लीला देवी टांक की मूर्ति का अनावरण करेंगे.
इसके बाद वे आरटीओ फाटक पर बने प्रदेश के पहले एच आकार के आरओबी का लोकापर्ण और निरीक्षण करेंगे. इसके मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे. रात 10 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे. सीएम गहलोत का सितंबर में यह तीसरा दौरा है. इससे पहले वे 3 सितंबर को आए थे. उसके बाद 9 सितंबर को आए थे. इन दौरों में उन्होंने फलौदी, लोहावट व ओसियां विधासभा क्षेत्र के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया था. सीएम गहलोत का आचार संहिता से पहले जोधपुर का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.