भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों और व्यापार मंडल की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में कस्बे के सभी किराना व्यापारी, डेयरी मालिक, खाद्य बीज दुकान और सब्जी विक्रय करने वालों को निर्देशित किया गया कि आदेश की अनुपालना करें.
भोपालगढ़ थानाधिकारी राजेंद्र खदाव ने बताया कि खाद्य बीज कृषि से संबंधित आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक, किराने की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक, दूध डेयरी की दुकानें सुबह 7 से 9 बजे तक और शाम 6 बजे से 9 बजे तक, सब्जी विक्रय वाले प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक खुले रहेंगे.
पढ़ेंः राजस्थान का भीलवाड़ा मॉडल विफल, सरकार के दावों पर भी उठे सवाल
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि सभी किराना विक्रेता, खाद्य बीज विक्रेता, दूध डेयरी विक्रेता और सब्जी विक्रेताओं को समय का ध्यान रखकर क्रय और विक्रय करने वाले ग्रामीणों के मुंह पर मास्क लगा हुआ होना अनिवार्य है.
वहीं दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी दुकानदार या ग्राहक बिना मास्क लगाए पाया गया, तो उसके संबंधित आपदा अधिनियम एक्ट 2005 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में शिवकरण सैनी, महावीर लक्ष्मणराम चौधरी, सलीम ठेकेदार, संपतराज सोनी, ज्ञानचंद मुणोत, रामनिवास गोदारा, मनोज जाखड़, शिंभूभाई प्रजापत सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे.