जोधपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के पहले बायोडीजल मोबाइल रिटेल आउटलेट का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण आज गंभीर चिंता का विषय है. ऐसे में बायोडीजल पेट्रोलियम पदार्थ का विकल्प है. इससे पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है.
बता दें कि गुरुवार को जोधपुर में बायोडीजल की खुदरा बिक्री के लिए देश के पहले बायोडीजल मोबाइल रिटेल आउटलेट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की हालत बहुत खराब है. वहां लोगों का जीवन बहुत हो गया है ऐसे में बायोडीजल जैसे विकल्प बहुत कारगर साबित होंगे.
उन्होंने कहा कि बायोफ्यूल प्राधिकरण की ओर से पंजीकृत और मान्यता प्राप्त पहला आउटलेट जोधपुर में शुरू हुआ है. राज्य सरकार प्रदेश में रेडियो बल एलर्जी के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2007 में लागू बायोफिल नीति में रतनजोत के बीज पर परिवहन के लाइसेंस की बाध्यता हटा दी है, जिससे बायोफ्यूल का उत्पादन बढ़ सकें.
यह भी पढ़ें- शॉर्ट सर्किट होने से आरओ प्लांट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाने की पहल कर रही है. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसको लेकर काम कर रहे हैं. बायोफ्यूल डीजल बढ़ने से आने वाले समय में डीजल की गाड़ियां बायोडीजल से चलेगी तो पर्यावरण का संरक्षण होगा.