जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 3 माह के बाद दो दिवसीय दौरे पर आज रविवार को जोधपुर आ रहे हैं. करीब दोपहर तीन बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे. एयरपोर्ट पर वे लोगों से नहीं मिलेंगे परंतु सर्किट में लोगों से मिलेंगे. शाम को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से करवाए जा रहे राजस्थान प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. उनके साथ राज्यपाल कलराज मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी होंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम जोधपुर में ही होगा. सोमवार को मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाम को पावटा में बने नए अत्याधुनिक बस स्टैंड का लोकर्पण भी करेंगे. बता दें कि सीएम गहलोत इससे पहले जून में जोधपुर आए थे.
दो दिन संभाग भर के दावेदार जुटेंगे : विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. इन दिनों पूरे मारवाड़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में दावेदारी करने और पैनल बनने का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री पूरे संभाग की राजनीतिक नब्ज टटोलेंगे. माना जा रहा है कि इन दो दिनों में सभी जगह के कई नेता उनसे मिलने के लिए पहुंचेंगे. संभाग में नए जिले से लोग धन्यवाद ज्ञापित करने भी आएंगे.
पढ़ें सीएम गहलोत बोले-एनसीआरबी की रिपोर्ट पर गुमराह कर रहा विपक्ष, एनकाउंटर को लेकर कही यह बात
37 करोड़ से बना है बस स्टैंड : जोधपुर के पावटा मण्डी क्षेत्र में निर्मित आधुनिक बस स्टैंड क्षेत्रवासियों के लिए राज्य सरकार की बड़ी सौगात है. बस स्टैंड को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है. इसमें सभी तरह की सुविधाएं यात्रियों के लिए विकसित की गई है. तीन मंजिले स्टैंड पर जमीन तल पर एक साथ 21 बसों के लिए बॉर्डिंग बेज तथा 6 बसों के लिए एलाटिंग बेज की सुविधा है. यहां 6 लिफ्ट भी लगाई गई है. स्वागत केन्द्र और 12 टिकट काउंटर, वातानुकूलित वेटिंग लाउंज, शौचालय बनाए गए हैं.