जोधपुर. जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार की चोरी के बाद 24 घंटों के भीतर कार को बरामद कर लिया साथ ही चोरी करने वाले मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 20 से अधिक चोरी लूट सहित अन्य तरह के मामले दर्ज है.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है. दरअसल, मंगलवार शाम शहर के अशोक उद्यान के बाहर से एक कार चोरी हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
आरोपियों में एक युवक श्याम चोटिया जो कि हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ जोधपुर के अलग अलग पुलिस थानों में लगभग 20 से अधिक चोरी लूट सहित अन्य तरह के मामले दर्ज है.
थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि 19 मार्च को पुलिस की ओर से रिपोर्ट दी गई थी कि उसकी वरना कार अशोक उद्यान के बाद से चोरी हो गई है. जिस पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरी करने वालों के फुटेज निकाले और चोरों की तलाश शुरू करते हुए दो आरोपियों को झवर गांव के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया.
उनके पास से चोरी की गई वरना कार को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि यह आरोपी आदतन अपराधी है और उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले लगभग 2 से 3 घंटे तक इलाके की रेकी की थी. साथ ही पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से जोधपुर सहित अन्य पुलिस थानों में हुई चोरी लूट सहित अन्य वारदातों का बड़ा खुलासा हो सकता है.