अजमेर. राजस्थान के नए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि बारिश कम होने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम होती है. इस कारण अजमेर में पेयजल समस्या बनी रहती है. इससे निदान पाने के लिए चंबल से पानी लिफ्ट करके बीसलपुर बांध में डाला जाएगा. मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच चंबल के पानी को लेकर चल रहे विवाद खत्म हो गए हैं. ऐसे में जल्द ही राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच एमओयू जल्द होने वाला है. आगामी दिनों में ईआरसीपी को लेकर भी प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है इससे 13 जिलों को फायदा मिलेगा.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत मंत्री पद मिलने के बाद पहली बार मंगलवार को अजमेर और पुष्कर आए. पुष्कर में मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर राज की पूजा अर्चना और अभिषेक किया. इसके बाद जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. बातचीत में सुरेश सिंह रावत ने कहा कि वह तीन बार से पुष्कर के विधायक हैं, इसलिए यहां की समस्या को भली भांति जानते हैं. पवित्र सरोवर में गंदे पानी की समस्या का भी जल्द हल निकलेगा.
पढ़ें. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले- मुझे मिला बदनाम विभाग
बीसलपुर बांध में डालेगा चंबल का पानी : बातचीत में मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. पेयजल के लिए बेहतरीन काम किए जाएंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बारिश कम होने के कारण कभी कभार बीसलपुर बांध में पानी की कमी हो जाती है. इस कारण अजमेर जिले की नहीं बल्कि अन्य जिलों को भी पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट से पानी को लिफ्ट करके बीसलपुर बांध में डालने पर सहमति बन चुकी है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच चंबल के पानी को लेकर चल रहे थे विवाद का समाधान हो गया है. जल्द ही राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकार के बीच एमओयू साइन होने जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट पर भी सरकार विचार कर रही है. ईस्टर्न कैनाल से बीसलपुर को ही नहीं बल्कि 13 जिलों में पेयजल की समस्या दूर होगी.
पढ़ें. जयपुर से भेजे तेल से अयोध्या में तैयार होगा प्रसाद, सीता रसोई के लिए रवाना होगा 2100 पीपे तेल
पुष्कर में बनेगा कॉरिडोर : काशी विश्वनाथ, महाकाल की नगरी उज्जैन की तर्ज पर ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में भी कॉरिडोर बनेगा. रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पुष्कर आए थे तब भी यह मांग उठी थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी पुष्कर में कॉरिडोर बनाने की बात कही थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से बात हुई है उन्होंने कहा है कि जल्द ही पुष्कर में कॉरिडोर बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट पर सहमति वह केंद्र सरकार से लेंगे.
पुष्कर से तीन बार विधायक और भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत को राजस्थान में जल संसाधन विभाग का दायित्व मिला है. अजमेर में सुरेश सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अजमेर में सुरेश सिंह रावत के मंत्री बनने पर रैली निकाली गई यह रैली गेगल से रवाना होकर अजमेर बस स्टैंड सावित्री चौराहा, वैशाली नगर होते हुए रीजनल चौराहे से नौसर घाटी और फिर पुष्कर पंहुची.