जोधपुर. बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास ने कांग्रेस पार्षदों के संग अपनी ही पार्टी की महापौर की कार्यशैली पर सवाल उठाया. मंगलवार को दक्षिण नगर निगम की वार्षिक बजट की बैठक हुई. इस बैठक में सूरसागर विधायक व्यास ने कहा, सभी पार्षद कह रहे हैं कि उनसे बजट के लिए प्रस्ताव क्यों नहीं लिए गए. जब मुख्यमंत्री ने बजट के लिए सबसे सुझाव मांगा, तो शहर के विकास के लिए आपको (महापौर) सुझाव मांगने में क्या दिक्कत है?. उन्होंने बजट भाषण पर भी आपत्ति जताई. विधायक ने कहा कि आप यह नहीं बता पा रहीं हैं कि किस वार्ड में कितने कर्मचारी लगे हैं कहां कितना काम हुआ है.
इस दौरान बीजेपी विधायक ने कांग्रेस के ओमकार वर्मा की तारीफ की. साथ ही कहा, उन्होंने बहुत अच्छी बात कही है. सभी कमेटियों के लोगों को साथ मिलाकर काम करना चाहिए. एकतरफा निर्णय नहीं किए होना चाहिए. विधायक ने कहा कि शहर में जी-20 का सम्मेलन होने जा रहा है आप के बजट में इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई.
697 करोड़ का बजट: इससे पहले महापौर वनीता सेठ ने 697 करोड़ का बजट रखा. बजट प्रस्ताव के दौरान दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हुई. कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि जो घोषणा पहले की गई थी उनको लेकर निगम ने कोई काम नहीं किया है. इस दौरान महापौर वनिता सेठ ने कई बार पार्षदों को जवाब दिए.
पढ़ें: जोधपुर : महापौर वनिता सेठ दिखीं एक्शन में, जल्द व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए आदेश
पार्षदों को मिलेगा आईपैड: कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि बजट भाषण में सबको पता था कि कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी. पार्षदों ने कहा कि जो एंपावर्ड कमेटी बनाई है उसमें सभी कमेटियों के पावर ले लिए हैं, किसी भी कमेटी के अध्यक्ष से पूछ कर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. महापौर ने सभी पार्षदों के लिए आईपैड देने की एक मात्र बड़ी घोषणा अपने बजट भाषण में की, जिसका सभी ने समर्थन किया.