ETV Bharat / state

अर्जुन मेघवाल को चूरू में याद आया अपना कलेक्टर कार्यकाल, वन नेशन वन इलेक्शन पर कही ये बात - ARJUN MEGHWAL

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने चूरू में अपने कलेक्टर के तौर पर रहे कार्यकाल के अनुभव किए साझा.

चूरू में सुशासन कार्यशाला
अर्जुन मेघवाल ने अपने कलेक्टर कार्यकाल को याद किया (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2024, 10:03 PM IST

चूरू : शहर के टाउन हॉल में सोमवार को केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित ‘सुशासन कार्यशाला’ में भाग लिया. इसमें कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले में किए जा रहे नवाचार और सुशासन गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को चंदन की लकड़ी से बनी कलाकृति और पंच गौरव से जुड़े उत्पाद स्मृति-चिह्न के रूप में भेंट किए.

कार्यशाला के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने चूरू कलेक्टर के रूप में अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि सुशासन स्थापित करने के लिए अधिकतम जनसहभागिता आवश्यक है. मेघवाल ने 2007-08 में चूरू जिला कलेक्टर के कार्यकाल के दौरान किए गए जनकल्याणकारी कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से पत्रकार कॉलोनी का आवंटन, सैनिक बस्ती का विकास, सालासर में अतिक्रमण हटाना, चूरू कलेक्ट्रेट परिसर में पानी भराव की समस्या का समाधान और बाबा साहब अंबेडकर एवं महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापना जैसे कार्य सफलतापूर्वक किए गए.

अर्जुन मेघवाल ने अपने कलेक्टर कार्यकाल को याद किया (ETV Bharat Churu)

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- बाबा साहब का 'पे बैक टू द सोसायटी' सिद्धांत आज भी बेहद प्रासंगिक

उन्होंने चूरू की लोक संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए ‘चूरू उत्सव’ का आयोजन किया. इस अवसर पर मेघवाल ने प्रसिद्ध मांड गायिका अल्ला जिलाई बाई की मांड "प्यारौ म्हारौ देस" और जगजीत सिंह की गजल भी प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा. केंद्रीय मंत्री ने वकीलों के चेंबर बनाने और पत्रकार कॉलोनी में भूखंड आवंटन को लेकर अपने सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि दोनों ही वर्गों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर विचार : कार्यशाला के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के महत्व पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने इसे देश के विकास और लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक प्रभावी पहल बताया. डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर उठे विवाद पर मेघवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का वास्तविक अपमान कांग्रेस ने किया है. जब इस मुद्दे पर कांग्रेस सदन में घिरी हुई दिखी, तो उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया.

केंद्रीय मंत्री ने सुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अधिकतम पारदर्शिता और भागीदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया. कार्यशाला का समापन जनहित से जुड़े मुद्दों और सुशासन के उद्देश्यों पर चर्चा के साथ हुआ. इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, कलेक्टर अभिषेक सुराणा, एसपी, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

चूरू : शहर के टाउन हॉल में सोमवार को केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित ‘सुशासन कार्यशाला’ में भाग लिया. इसमें कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले में किए जा रहे नवाचार और सुशासन गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को चंदन की लकड़ी से बनी कलाकृति और पंच गौरव से जुड़े उत्पाद स्मृति-चिह्न के रूप में भेंट किए.

कार्यशाला के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने चूरू कलेक्टर के रूप में अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि सुशासन स्थापित करने के लिए अधिकतम जनसहभागिता आवश्यक है. मेघवाल ने 2007-08 में चूरू जिला कलेक्टर के कार्यकाल के दौरान किए गए जनकल्याणकारी कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से पत्रकार कॉलोनी का आवंटन, सैनिक बस्ती का विकास, सालासर में अतिक्रमण हटाना, चूरू कलेक्ट्रेट परिसर में पानी भराव की समस्या का समाधान और बाबा साहब अंबेडकर एवं महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापना जैसे कार्य सफलतापूर्वक किए गए.

अर्जुन मेघवाल ने अपने कलेक्टर कार्यकाल को याद किया (ETV Bharat Churu)

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- बाबा साहब का 'पे बैक टू द सोसायटी' सिद्धांत आज भी बेहद प्रासंगिक

उन्होंने चूरू की लोक संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए ‘चूरू उत्सव’ का आयोजन किया. इस अवसर पर मेघवाल ने प्रसिद्ध मांड गायिका अल्ला जिलाई बाई की मांड "प्यारौ म्हारौ देस" और जगजीत सिंह की गजल भी प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा. केंद्रीय मंत्री ने वकीलों के चेंबर बनाने और पत्रकार कॉलोनी में भूखंड आवंटन को लेकर अपने सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि दोनों ही वर्गों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर विचार : कार्यशाला के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के महत्व पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने इसे देश के विकास और लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक प्रभावी पहल बताया. डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर उठे विवाद पर मेघवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का वास्तविक अपमान कांग्रेस ने किया है. जब इस मुद्दे पर कांग्रेस सदन में घिरी हुई दिखी, तो उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया.

केंद्रीय मंत्री ने सुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अधिकतम पारदर्शिता और भागीदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया. कार्यशाला का समापन जनहित से जुड़े मुद्दों और सुशासन के उद्देश्यों पर चर्चा के साथ हुआ. इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, कलेक्टर अभिषेक सुराणा, एसपी, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.