ETV Bharat / state

जोधपुरः किसानों के समर्थन में BJP का 24 घंटे का सम्पूर्ण लॉकडाउन रहा सफल - ओसियां में लॉकडाउन

किसानों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर रविवार को जोधपुर के ओसियां में भाजपा की ओर से 24 घंटे के लिये सम्पूर्ण लॉकडाउन रखा गया. जिसके अन्तर्गत मंडियां और बाजार पूर्णतया बंद रहे. वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किसानों ने सड़कों के किनारे अपने कृषि यंत्रों और ट्रैक्टरों के साथ खड़े होकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया.

etv bharat hindi news, jodhpur news
सम्पूर्ण लॉकडाउन रहा सफल
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 8:12 PM IST

ओसियां (जोधपुर). किसानों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर रविवार को जोधपुर के ओसियां में भाजपा की ओर से सम्पूर्ण लॉकडाउन रखा गया. इस लॉकडाउन के अंतर्गत सभी जगहों पर बंद का असर देखने को मिला.

इस दौरान ओसियां, तिंवरी और मथानिया कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंडियां और बाजार पूर्णतया बंद रहे. वहीं पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य सरकार की उदासीन रवैये के कारण इस मुश्किल दौर में खेत-खलिहान छोड़कर किसान को सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

सम्पूर्ण लॉकडाउन रहा सफल

उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने किसानों की आवाज को दबाने के लिए हर संभव प्रयास किए. फिर भी स्वैच्छिक लॉकडाउन के सफल कार्यक्रम ने किसान आंदोलन पर कुचलने वालों को सांकेतिक रूप से करारा जवाब दिया है. किसानों के आंदोलन ने यह साबित कर दिया है कि ओसियां से उठी आंदोलन की चिंगारी का धुंआ जयपुर तक जायेगा.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः व्यापारियों ने जिला कलेक्टर के आदेश का किया विरोध

बता दें कि ओसियां विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन का व्यापक असर सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला. यहां 200 से अधिक सम्पर्क सड़कों के किनारे किसान ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों के साथ सड़कों के किनारे खड़े होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उधर, पुलिस प्रशासन भी लॉकडाउन को लेकर पूरी तरह से सर्तक रही. ओसियां सहित कई गांवों में आरएससी के जवान सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए.

ओसियां (जोधपुर). किसानों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर रविवार को जोधपुर के ओसियां में भाजपा की ओर से सम्पूर्ण लॉकडाउन रखा गया. इस लॉकडाउन के अंतर्गत सभी जगहों पर बंद का असर देखने को मिला.

इस दौरान ओसियां, तिंवरी और मथानिया कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंडियां और बाजार पूर्णतया बंद रहे. वहीं पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य सरकार की उदासीन रवैये के कारण इस मुश्किल दौर में खेत-खलिहान छोड़कर किसान को सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

सम्पूर्ण लॉकडाउन रहा सफल

उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने किसानों की आवाज को दबाने के लिए हर संभव प्रयास किए. फिर भी स्वैच्छिक लॉकडाउन के सफल कार्यक्रम ने किसान आंदोलन पर कुचलने वालों को सांकेतिक रूप से करारा जवाब दिया है. किसानों के आंदोलन ने यह साबित कर दिया है कि ओसियां से उठी आंदोलन की चिंगारी का धुंआ जयपुर तक जायेगा.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः व्यापारियों ने जिला कलेक्टर के आदेश का किया विरोध

बता दें कि ओसियां विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन का व्यापक असर सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला. यहां 200 से अधिक सम्पर्क सड़कों के किनारे किसान ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों के साथ सड़कों के किनारे खड़े होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उधर, पुलिस प्रशासन भी लॉकडाउन को लेकर पूरी तरह से सर्तक रही. ओसियां सहित कई गांवों में आरएससी के जवान सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.