जोधपुर. शहर के बड़े व्यापारी मोटे मुनाफे के चक्कर में बड़ी धन राशि गंवा रहे हैं. वायदा करोबार में (Futures Trading in Jodhpur) कमाने चक्कर में अरिवंद कालाणी के 16 करोड़ रुपये गंवाने के बाद अब शहर के एक व्यापारी को स्क्रैप यानि कबाड़ के धंधे में बड़ा मुनाफे का लालच देकर उससे सवा करोड़ रुपये से अधिक की राशि ऐंठने का मामला सामने आया है. व्यापारी से स्क्रैप के काम में पूंजी निवेश करवाने वाले भी परिचित ही हैं, जिनके खिलाफ भगत की कोठी में मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने बताया कि जोगमाया कॉलोनी निवासी कपिल सांखला के परिचित लोगों ने अपने जयपुर निवासी रिश्तेदार को उससे मिलवाया, जिन्होंने उसे स्क्रैप के काम में मोटा मुनाफा दिलाने का काम समझाया. जिसमें जयपुर निवासी महावीर जैन, पिंटू जैन, ममता जैन, बसंत जैन व शांतिलाल जैन ने कहा कि हमारे को एक कंपनी से ऑफर मिला है, जिसके तहत पुराने टीवी, कपड़े जूते व एसी, वाशिंग मशीन आदि के पांच लाख पीस सप्लाई करने हैं. प्रति नगर के लिए 300 रुपये मिलेंगे, जबकि बाजार से 80 रुपये में मिलेंगे. पार्टी तक भेजने में कुल 150 रुपये प्रति नग खर्च आएगा. कपिल सांखला भी उनकी बातों में आ गया. इसके लिए जैन परिवार ने उससे 1 करोड़ 25 लाख रुपये का निवेश करने को कहा, जो उनके पास कम पड़ रहे हैं.
पढे़ं : Online Fraud : जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर से 16 करोड़ की ठगी, Whatsapp Chat से बनाया शिकार
30 से 40 दिन में वापस मिलेगा भुगतान : जयपुर से आए शांतिलाल जैन व अन्य ने कपिल को उनके कंपनी के साथ हुए एग्रिमेंट के दस्तावेज दिखाए और कहा कि जो सवा करोड़ रुपये हमारे लिए निवेश करोगे वे 30 से 40 दिन में वापस कर देंगे. इस दौरान हम 5 लाख पिस जमा कर कंपनी को दे देंगे. बतौर मुनाफा कपिल सांखला को 20 रुपये प्रति नग देने की बात तय हुई, जिसके हिसाब से कपिल को 1 करोड़ रुपये मुनाफा बनता दिखा. बाद में उसने सोचा कि उसकी पत्नी के मिलने वाले लोग हैं तो चिंता किस बात की है. यह सोच कर 63 लाख रुपये अपने व अपनी पत्नी के खाते से अरिहंत एंटरप्राइजेज जयपुर के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके अलावा करीब 62 लाख रुपये नकद दिए.
जयपुर गया तो सब गायब मिले : अगस्त में रुपये देने के बाद समय निकला को कपिल ने महावीर जैन से मुनाफा और राशि मांगी तो कहने लगे की जल्दी ही भुगतान होगा. इस दौरान एक बार उसे मुनाफा के 9 लाख रुपये भी दिए, लेकिन बाद में राशि का तकाजा किया तो सभी ने फोन उठाना बंद कर दिया. समय निकलता गया तो कपिल ने जयपुर जाकर पता किया तो पता चला कि उनके बताए पते पर कोई नहीं है. घर पर ताला जड़ा है. लोगों ने बताया कि सभी हैदराबाद चले गए, जिसके बाद उनके फोन भी बंद आने लगे. तब अन्य परिचितों से संपर्क किया तो पता चला कि सभी जयपुर छोड़ कर भाग गए हैं, जिसके बाद वह भगत की कोठी थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया है.