ETV Bharat / state

भोपालगढ़ : दाह संस्कार के दौरान कालाऊना गांव में मधुमक्खियों का हमला, 60 घायल - जोधपुर न्यूज

जोधपुर के भोपालगढ़ में बिलाड़ा पंचायत समिति के कालाऊना गांव में श्मशान भूमि पर दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले से करीब 60 लोग घायल हो गए. एकाएक मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

Bee attack during cremation, मधुमक्खियों का हमला
भोपालगढ़ में दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों का हमला
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 2:57 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). बिलाड़ा पंचायत समिति के कालाऊना गांव में दोपहर को श्मशान भूमि पर दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले से करीब 60 लोग घायल हो गए. एकाएक मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

भोपालगढ़ में दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों का हमला

इस दौरान 6 लोग मधुमक्खियों के हमले से बेहोश हो गए. वहीं कई लोग झाड़ियों के पीछे दुबके बैठे रहे. बाद में मधुमक्खियां शांत हुईं तो लोग निकलकर आए.

घटनास्थल पर मौजूद उदलियावास गोशाला अध्यक्ष जगदीश गौड़ अपनी कार में जख्मी लोगों को लेकर उपचार के लिए उदलियावास और कालाऊना गांव के चिकित्सकों के पास लेकर गए.

यह भी पढ़ें- Special : यहां भलाई की 'भींत' बनी 'शो रूम'...जानिए पूरी खबर

चिकित्सक की ओर से मधुमक्खियों के डंक से जख्मी लोगों का उपचार किया गया. कालाऊना गांव में गजेसिंह बलुदिंया का निधन हो गया था, जिनके अतिम संस्कार में ग्रामीण शामिल हुए थे. कई लोगों के शरीर में मधुमक्खी के डंक के कारण तेज जलन और सूजन हो गई.

भोपालगढ़ (जोधपुर). बिलाड़ा पंचायत समिति के कालाऊना गांव में दोपहर को श्मशान भूमि पर दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले से करीब 60 लोग घायल हो गए. एकाएक मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

भोपालगढ़ में दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों का हमला

इस दौरान 6 लोग मधुमक्खियों के हमले से बेहोश हो गए. वहीं कई लोग झाड़ियों के पीछे दुबके बैठे रहे. बाद में मधुमक्खियां शांत हुईं तो लोग निकलकर आए.

घटनास्थल पर मौजूद उदलियावास गोशाला अध्यक्ष जगदीश गौड़ अपनी कार में जख्मी लोगों को लेकर उपचार के लिए उदलियावास और कालाऊना गांव के चिकित्सकों के पास लेकर गए.

यह भी पढ़ें- Special : यहां भलाई की 'भींत' बनी 'शो रूम'...जानिए पूरी खबर

चिकित्सक की ओर से मधुमक्खियों के डंक से जख्मी लोगों का उपचार किया गया. कालाऊना गांव में गजेसिंह बलुदिंया का निधन हो गया था, जिनके अतिम संस्कार में ग्रामीण शामिल हुए थे. कई लोगों के शरीर में मधुमक्खी के डंक के कारण तेज जलन और सूजन हो गई.

Intro:कालाऊना गांव में मधुमक्खी ने काटाBody:दाह संस्कार में 60 लोगों को मधुमक्खियों ने काटा, घायलों का डॉक्टरों ने किया प्राथमिक उपचार,Conclusion:दाह संस्कार के दौरान कालाऊना गांव में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
भोपालगढ़।
बिलाड़ा पंचायत समिति के कालाऊना गांव में दोपहर को श्मशान भूमि पर दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले से करीब 60 लोग घायल हो गए। एकाएक मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए ग्रामीण इधर- उधर भागने लगे, जिससे घटनास्थल पर अफरा- तफरी मच गई।
आधा दर्जन ग्रामीण मधुमक्खियों के हमले से बेहोश हो गए। वहीं कई लोग झाडिय़ों के पीछे दुबके बैठे रहे। बाद में मधुमक्खियां शांत होने पर लोग निकलकर आए। घटनास्थल पर मौजूद उदलियावास गोशाला अध्यक्ष जगदीश गौड़ अपनी कार में जख्मी लोगों को बिठाकर उपचार के लिए उदलियावास व कालाऊना गांव के चिकित्सकों के पास लेकर गए। वहीं घायलों की संख्या अधिक होने से उदलियावास से डॉ. सुरेश सेंगवा को मौके पर ही बुलाया गया।
जहां चिकित्सक द्वारा मधुमक्खियों के डंक से जख्मी लोगों का उपचार किया गया। कालाऊना गांव में गजेसिंह बलुदिंया का निधन हो गया था, जिनके अतिम संस्कार में ग्रामीण शामिल हुए थे। कई लोगों के शरीर में मधुमक्खी के डंक के कारण तेज जलन और सूजन हो गई।
मधुमक्खियों के हमले से अनिल जाट, नेमाराम जाट, मानाराम जाट, डावरराम जाट, रफीक मोहम्मद, नूर मोहम्मद, बाबूलाल, श्यामलाल जाट, नरपत राम, भंवरलाल जाट, रामपाल मेघवाल, कालू खां, पोलाराम, पाबूराम जाट, तेजाराम जाट, महेंद्र सिंह डांवरराम जाट सहित करीब 60 लोग जख्मी हो गए।

बाईट--- जगदीश गौड़,अध्यक्ष गोशाला उदलियावास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.