जोधपुर. जिले में बढ़ रही क्राइम की वारदातों के बीच झवर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने मेलों और त्योहारों के दौरान भीड़ वाले इलाकों में चोरी करने वाली गुब्बारा गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच चोरों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- देश में ऐतिहासिक मंदी और मोदी के मंत्री गिनाते फिर रहे हैं '100 दिन' की उपलब्धियां : सचिन पायलट
पुलिस ने बताया कि गुब्बारा गैंग के पांचो चोर पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं. जो रिश्तेदारी के सदस्यों के साथ मेलों में गुब्बारे बेचने की दुकान लगाते थे. वहीं भीड़-भाड़ वाले इलाके में महिलाओं और छोटे बच्चों के गले में पहने चैन समेत सोने के आभूषण को चुराया करते थे. एडीसीपी कैलाशदान रतनू ने बताया कि गुब्बारा गैंग बाबा रामदेव के मसूरिया मेले में सक्रिय थी.
ऐसे हुआ गुब्बारा गैंग का पर्दाफाश
झंवर थाना निवासी युवक शैतान राम विश्नोई ने थाने में रामदेव के मेले में सोने के आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मेले में घूमने वाले संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें पता चला कि गुब्बारा बेचने वाली महिला रंजू के साथ पूरी गैंग मेले में भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है.
हालांकि इस मामले में पुलिस ने नाबालिगों को भी संरक्षण में लिया है. गैंग को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित स्टेडियम के अंदर बनी झुग्गी झोपड़ियों में तलाशी ली, तो वहां से भी पुलिस को खोया हुआ काफी सामान बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मेले में चोरी करने वाली पूरी गैंग का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे गहनता से पूछताछ शुरू की है.