ETV Bharat / state

जोधपुर : घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर भरभरा कर गिरी बालकनी, मौत - Accident News Jodhpur

जोधपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते अब हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को अपने ही घर के नीचे खड़े एक व्यक्ति पर अचानक बालकनी गिर गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Accident News Jodhpur
भरभरा कर गिरी बालकनी
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 4:23 PM IST

जोधपुर. शहर में कुछ दिनों से अच्छी बरसात देखने को मिल रही है. निरंतर जारी बारिश के चलते हादसों का दौर भी जारी है. देव नगर थाना इलाके में भी ऐसा ही एक हादसा रविवार को देखने को मिला. जहां एक मकान की बालकनी अचानक भरभरा कर गिर गई.

भरभरा कर गिरी बालकनी

बालकनी गिरने से नीचे खड़े मकान मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र के बलदेव नगर मकान नंबर-104 में रहने वाले मकान मालिक अशोक माथुर, जो कि सरकारी कर्मचारी हैं. वह रविवार सुबह अपने घर के बाहर बालकोनी के नीचे खड़े थे. अचानक से भरभरा कर गिरी बालकनी ने उनकी जान ले ली. बालकनी गिरते ही परिजन और आस-पास के लोग बाहर आए और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.

पढ़ें- नदी में बहे 2 युवकों की तलाश दूसरे दिन भी जारी

एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि शनिवार को जोधपुर शहर में हुई बारिश के कारण बालकोनी में पानी भरने से वह कच्ची हो गई और रविवार सुबह अचानक भरभरा कर गिर गई. जिससे कि मकान मालिक अशोक माथुर की मौत हुई. फिलहाल मृतक के परिजनों ने इस संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.

जोधपुर. शहर में कुछ दिनों से अच्छी बरसात देखने को मिल रही है. निरंतर जारी बारिश के चलते हादसों का दौर भी जारी है. देव नगर थाना इलाके में भी ऐसा ही एक हादसा रविवार को देखने को मिला. जहां एक मकान की बालकनी अचानक भरभरा कर गिर गई.

भरभरा कर गिरी बालकनी

बालकनी गिरने से नीचे खड़े मकान मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र के बलदेव नगर मकान नंबर-104 में रहने वाले मकान मालिक अशोक माथुर, जो कि सरकारी कर्मचारी हैं. वह रविवार सुबह अपने घर के बाहर बालकोनी के नीचे खड़े थे. अचानक से भरभरा कर गिरी बालकनी ने उनकी जान ले ली. बालकनी गिरते ही परिजन और आस-पास के लोग बाहर आए और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.

पढ़ें- नदी में बहे 2 युवकों की तलाश दूसरे दिन भी जारी

एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि शनिवार को जोधपुर शहर में हुई बारिश के कारण बालकोनी में पानी भरने से वह कच्ची हो गई और रविवार सुबह अचानक भरभरा कर गिर गई. जिससे कि मकान मालिक अशोक माथुर की मौत हुई. फिलहाल मृतक के परिजनों ने इस संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.