ETV Bharat / state

पुलिस की गाड़ी पर बजरी से भरा डंपर चढ़ाने का प्रयास, चालक फरार - crime in jodhpur

जोधपुर में पुलिस की ओर से पीछा करने पर बजरी से भरे एक डंपर के चालक ने पुलिस की गाड़ी पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया. इसके बाद डंपर चालक फरार हो गया. पुलिस ने डंपर जब्त कर पड़ताल शुरू कर दी.

Attempt to load dumper on police vehicle
पुलिस की गाड़ी पर डंपर चढ़ाने का प्रयास
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 2:21 PM IST

जोधपुर. शहर के आस-पास अवैध रूप से बजरी का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. रविवार लूणी क्षेत्र से बजरी भरकर निकले डंपर शहर में घुसते हैं. शनिवार सुबह बजरी से भरे एक डंपर का पुलिस ने पीछा करना शुरू किया. डंपर चालक ने सुनसान इलाके में डंपर को अचानक पीछे लेकर पुलिस की गाड़ी पर चढ़ाने का प्रयास किया. इससे पुलिस की गाड़ी आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिसकर्मियों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. इसके बाद जब पुलिसकर्मी जीप से बाहर निकले, तब तक डंपर चालक डंपर को झाड़ियों में पटककर खुद अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने डंपर जब्त कर पड़ताल शुरू कर दी.

राजीव गांधी नगर थाने के सबइंस्पेक्टर लालाराम ने बताया कि हमें सुबह करीब साढ़े चार बजे झंवर थाना पुलिस ने सूचित किया था कि उनके इलाके से निकला डंपर आपके क्षेत्र की तरफ आ रहा है. झंवर पुलिस भी पीछा कर रही थी. इस दौरान हमने भी उसका पीछा करना शुरू किया. डंपर चालक रिंग रोड क्रॉस कर बेरू की तरफ गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस उसका लगातार पीछा कर रही थी. अचानक उसने ब्रेक लगाकर अपना डंपर बैक लिया. पुलिस कर्मी संभलते उससे पहले डंपर गाड़ी के अगले हिस्से पर आ गया. दो-तीन बार रिवर्स लेकर उसने गाड़ी पर डंपर को चढ़ाने का प्रयास किया. इसके बाद डंपर को वो झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया. डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उसके दस्तावेज से मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें : बाल-बाल बचेः धौलपुर में टोल कर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास...VIRAL VIDEO

हर दिन दर्जनों डंपर आते हैं शहर में : लूणी और आस-पास के क्षेत्र से रात को बजरी भरने के बाद डंपर अलसुबह शहर की ओर आना शुरू होते हैं. बीच में कई थाना क्षेत्र पड़ते हैं, लेकिन बेखौफ डंपर चालक उनको क्रॉस कर आगे बढ़ जाते हैं. इन दिनों पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो उन्होंने पुलिस पर ही डंपर चढ़ाने का प्रयास किया. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है. ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अवैध डंपर संचालन को पुलिस रोक नहीं सकी.

जोधपुर. शहर के आस-पास अवैध रूप से बजरी का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. रविवार लूणी क्षेत्र से बजरी भरकर निकले डंपर शहर में घुसते हैं. शनिवार सुबह बजरी से भरे एक डंपर का पुलिस ने पीछा करना शुरू किया. डंपर चालक ने सुनसान इलाके में डंपर को अचानक पीछे लेकर पुलिस की गाड़ी पर चढ़ाने का प्रयास किया. इससे पुलिस की गाड़ी आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिसकर्मियों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. इसके बाद जब पुलिसकर्मी जीप से बाहर निकले, तब तक डंपर चालक डंपर को झाड़ियों में पटककर खुद अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने डंपर जब्त कर पड़ताल शुरू कर दी.

राजीव गांधी नगर थाने के सबइंस्पेक्टर लालाराम ने बताया कि हमें सुबह करीब साढ़े चार बजे झंवर थाना पुलिस ने सूचित किया था कि उनके इलाके से निकला डंपर आपके क्षेत्र की तरफ आ रहा है. झंवर पुलिस भी पीछा कर रही थी. इस दौरान हमने भी उसका पीछा करना शुरू किया. डंपर चालक रिंग रोड क्रॉस कर बेरू की तरफ गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस उसका लगातार पीछा कर रही थी. अचानक उसने ब्रेक लगाकर अपना डंपर बैक लिया. पुलिस कर्मी संभलते उससे पहले डंपर गाड़ी के अगले हिस्से पर आ गया. दो-तीन बार रिवर्स लेकर उसने गाड़ी पर डंपर को चढ़ाने का प्रयास किया. इसके बाद डंपर को वो झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया. डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उसके दस्तावेज से मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें : बाल-बाल बचेः धौलपुर में टोल कर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास...VIRAL VIDEO

हर दिन दर्जनों डंपर आते हैं शहर में : लूणी और आस-पास के क्षेत्र से रात को बजरी भरने के बाद डंपर अलसुबह शहर की ओर आना शुरू होते हैं. बीच में कई थाना क्षेत्र पड़ते हैं, लेकिन बेखौफ डंपर चालक उनको क्रॉस कर आगे बढ़ जाते हैं. इन दिनों पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो उन्होंने पुलिस पर ही डंपर चढ़ाने का प्रयास किया. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है. ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अवैध डंपर संचालन को पुलिस रोक नहीं सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.