जोधपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जोधपुर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपको कोटा में मरने वाले बच्चों की मांओं की हाय लगेगी, आप उनकी सुध लेने के बजाय दूसरे कामों में व्यस्त हो. शाह ने कहा कि दिल्ली दरबार में झुकना बंद कर दीजिए. हजारों की संख्या में विस्थापितों को नागरिकता का इंतजार है, लेकिन आप उसका विरोध कर रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जुबानी हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी बंगाल में रह रहे शर्णार्थियों की नागरिकता के आड़े क्यों आ रही हैं. बरसों से नागरिकता संशोधन से जुड़ा मामला लटका हुआ था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया. अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री ने सरकार के कामों को गिनाते हुए राहुल गांधी की ओर से किए जाने वाले विरोध भी गिनाए.
पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, नहीं लेंगे CAA को वापस
गृहमंत्री ने जनता से CAA के पक्ष में मिस्ड कॉल के लिए नंबर डायल करवाए. साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस सेवा दल की ओर से वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि देश के महान सपूत का अपमान कांग्रेस कर रही है. वहीं, इस दौरान सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला.
साथ ही राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी अपने संबोधन में कोटा की घटना के लिए सीएम गहलोत का इस्तीफा मांगा. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नरकीय जीवन से विस्थापितों को मुक्ति दिलाने का काम शाह और मोदी की जोड़ी ने किया है. इसके लिए हम मारवाड़ की धरती से अभिनंदन करते है.