ETV Bharat / state

Owaisi tour of western Rajasthan: ओवैसी पहली बार पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर, सीएम के गृ​ह जिले से करेंगे शुरूआत - Owaisi tour of western Rajasthan

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार से पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान ओवैसी जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर का दौरा करेंगे.

AIMIM Chief Asuddin Owaisi western Rajasthan tour from March 11
असदुद्दीन ओवैसी पहली बार पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर, सीएम के गृ​ह जिले से करेंगे शुरूआत
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:02 PM IST

जोधपुर. देश में खुद को अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सही पार्टी बताकर अपने संगठन को फैला रहे एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी इस बार राजस्थान में तेजी से स​क्रिय हो रहे हैं. यहां के कई जिलों का दौरा करने के बाद वे पहली बार पश्चिमी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी शुरूआत वे शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर करेंगे.

जोधपुर में ओवैसी बंबा मोहल्ला में लोगों से संवाद करेंगे. जोहर की नमाज अदा करेंगे. उसके बाद वे बालोतरा जाएंगे. अगले दिन बाड़मेर जिले में आमसभा करेंगे और शाम को जैसलमेर से रवानगी लेंगे. माना जा रहा है कि ओवैसी पश्मिची राजस्थान में जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर जैसी विधानसभा सीटों पर अल्पसंख्यक निर्णायक वोटों के लिए संगठन खड़ा करने की कवायद करेंगे.

पढ़ें: Bharatpur Youth Burnt Alive Case: जुनैद-नासिर के परिजनों को ओवैसी ने दी डेढ़-डेढ़ लाख की मदद

जोधपुर से जैसलमेर तक टटोलेंगे नब्ज: पश्मिची राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण व बाड़मेर के शिव सहित अन्य विधानसभा में अल्पसंख्यक निर्णायक मतदाता हैं. शिव विधानसभा से अमीन खां विधायक हैं. जो पहले मंत्री भी रहे हैं. वे अल्पसंख्यकों की पीडाएं कई बार जता भी चुके हैं. उनके क्षेत्र में आवैसी का दौरे पर सभी की निगाएं टिकी हुई हैं. बाड़मेर से आवैसी जैसलमेर जाएंगे और यहां से फ्लाइट पकड़ेंगे. जैसलमेर में भी उनका कुछ लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. जैसलमेर के पोकरण से विधायक सालेह मोहम्मद सरकार में मंत्री हैं.

पढ़ें: Rajasthan Politics : गहलोत के 'घर' में ओवैसी की Entry, 11 मार्च को जोधपुर-बाड़मेर में कार्यक्रम

बाड़मेर के गागरिया में होगी सभा: ओवैसी जोधपुर में करीब तीन घंटे रूकेंगे. उसके बाद वे बालोतरा जाएंगे. वहां भी लोगों से संवाद करेंगे. इसके बाद वे सोडियार दरगाह में चादर चढ़ाएंगे. रात को बाड़मेर में रात्रि विश्राम करेंगे. रविवार सुबह वे गागरिया रामसर में आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शिव में दोपहर का भोजन करेंगे. शाम 6 बजे जैसलमेर एअरपोर्ट से उनकी रवानगी होगी.

जोधपुर. देश में खुद को अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सही पार्टी बताकर अपने संगठन को फैला रहे एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी इस बार राजस्थान में तेजी से स​क्रिय हो रहे हैं. यहां के कई जिलों का दौरा करने के बाद वे पहली बार पश्चिमी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी शुरूआत वे शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर करेंगे.

जोधपुर में ओवैसी बंबा मोहल्ला में लोगों से संवाद करेंगे. जोहर की नमाज अदा करेंगे. उसके बाद वे बालोतरा जाएंगे. अगले दिन बाड़मेर जिले में आमसभा करेंगे और शाम को जैसलमेर से रवानगी लेंगे. माना जा रहा है कि ओवैसी पश्मिची राजस्थान में जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर जैसी विधानसभा सीटों पर अल्पसंख्यक निर्णायक वोटों के लिए संगठन खड़ा करने की कवायद करेंगे.

पढ़ें: Bharatpur Youth Burnt Alive Case: जुनैद-नासिर के परिजनों को ओवैसी ने दी डेढ़-डेढ़ लाख की मदद

जोधपुर से जैसलमेर तक टटोलेंगे नब्ज: पश्मिची राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण व बाड़मेर के शिव सहित अन्य विधानसभा में अल्पसंख्यक निर्णायक मतदाता हैं. शिव विधानसभा से अमीन खां विधायक हैं. जो पहले मंत्री भी रहे हैं. वे अल्पसंख्यकों की पीडाएं कई बार जता भी चुके हैं. उनके क्षेत्र में आवैसी का दौरे पर सभी की निगाएं टिकी हुई हैं. बाड़मेर से आवैसी जैसलमेर जाएंगे और यहां से फ्लाइट पकड़ेंगे. जैसलमेर में भी उनका कुछ लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. जैसलमेर के पोकरण से विधायक सालेह मोहम्मद सरकार में मंत्री हैं.

पढ़ें: Rajasthan Politics : गहलोत के 'घर' में ओवैसी की Entry, 11 मार्च को जोधपुर-बाड़मेर में कार्यक्रम

बाड़मेर के गागरिया में होगी सभा: ओवैसी जोधपुर में करीब तीन घंटे रूकेंगे. उसके बाद वे बालोतरा जाएंगे. वहां भी लोगों से संवाद करेंगे. इसके बाद वे सोडियार दरगाह में चादर चढ़ाएंगे. रात को बाड़मेर में रात्रि विश्राम करेंगे. रविवार सुबह वे गागरिया रामसर में आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शिव में दोपहर का भोजन करेंगे. शाम 6 बजे जैसलमेर एअरपोर्ट से उनकी रवानगी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.